फोटो गैलरी

Hindi Newsखत्म होगी कारखासी,रोटेशन से लगेगी पुलिस की ड्यूटी

खत्म होगी कारखासी,रोटेशन से लगेगी पुलिस की ड्यूटी

नवागत पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने कहाकि वाराणसी के बाद अब मिर्जापुर में भी साफ्टवेयर तकनीक से रोटेशन के आधार पर पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगायी जाएगी। यह बातें उन्होंने शनिवार को कार्यालय पर पत्रकार...

खत्म होगी कारखासी,रोटेशन से लगेगी पुलिस की ड्यूटी
लाइव हिन्दुस्तान टीमSat, 29 Apr 2017 11:50 PM
ऐप पर पढ़ें

नवागत पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने कहाकि वाराणसी के बाद अब मिर्जापुर में भी साफ्टवेयर तकनीक से रोटेशन के आधार पर पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगायी जाएगी। यह बातें उन्होंने शनिवार को कार्यालय पर पत्रकार वार्ता के दौरान कही। उन्होंने कहाकि साफ्टवेयर के जरिए रोटेशन प्रणाली से पुलिस की ड्यूटी लगेगी। इससे थानों पर कारखास और मुंशियों की मनमानी नहीं चल सकेगी। कारखास जो सादे वर्दी में रहते हंै उसे भी खत्म किया जाएगा। कहाकि साफ्टवेयर के जरिए ड्यूटी लगेगी तो मुंशी और कारखास की मनमानी भी नहीं चल सकेगी और सिपाही भी रूटीन की ड्यूटी से नहीं बच सकेंगे। ड्यूटी लगाने के अलावा ड्यूटी प्वाइंट की जानकारी के लिए भी साफ्टवेयर बनाया जाएगा। साफ्टवेयर के जरिये मोबाइल पर भी पता चल जाएगा कि कौन सा सिपाही या दरोगा किस स्थान पर ड्यूटी कर रहा है। चेकिंग के दौरान उस स्थान पर पुलिसकर्मी नहीं मिला तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। बतायाकि वाराणसी प्रधानमंत्री का संसदीय क्षेत्र था। जहां पर सुरक्षा में व्यवस्था को बेहतर करने के लिए तकनीक का इस्तेमाल करने का विचार आया। इससे व्यवस्था सुधार में जड़ पर प्रहार हुआ। कहाकि संविधान के दायरे में काम करूंगा। पुलिस महानिदेशक से कुछ आवश्यक निर्देश मिला है, उसके अनुरूप कार्य करूंगा। जनपद में बेहतर व्यवस्था के लिए आवश्यक बिंदुओ की सूची बनायी है। उस पर कार्य किया जाएगा। हर थाने से एक कांस्टेबल को बुलाकर रोज बात करूंगा। इससे थाने की जानकारी हासिल हो जायेगी। चौकीदारों को एक्टिव करने के साथ ही हेल्पलाइन नंबर शुरू किया जायेगा। अपने बारे में बताया कि इंटर तक की पढ़ाई मध्य प्रदेश के इटारसी गृह जनपद में हुयी। 2012 में उनका आईपीएस में सलेक्शन हुआ। झांसी के एक थाने में ट्रेनी एसएचओ के रूप में कार्य की शुरूआत हुयी। इसके बाद प्रतापगढ़, वाराणसी में कार्य किया। बतौर एसपी उनकी पहली पोस्टिंग है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें