फोटो गैलरी

Hindi News स्वास्थ्य शिविर में मरीजों का हुआ परीक्षण

स्वास्थ्य शिविर में मरीजों का हुआ परीक्षण

छानबे क्षेत्र के कटरा सर्रोई गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में रविवार को रोटरी क्लब मिर्जापुर व भारत विकास परिषद के संयुक्त तत्वावधान में स्वास्थ्य शिविर लगा। इसमें मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवा...

 स्वास्थ्य शिविर में मरीजों का हुआ परीक्षण
लाइव हिन्दुस्तान टीमMon, 29 May 2017 01:30 AM
ऐप पर पढ़ें

छानबे क्षेत्र के कटरा सर्रोई गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में रविवार को रोटरी क्लब मिर्जापुर व भारत विकास परिषद के संयुक्त तत्वावधान में स्वास्थ्य शिविर लगा। इसमें मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवा वितरित किया गया। नगर विधायक रत्नाकर मिश्रा ने शिविर का शुभारंभ किया। साथ ही क्लब के कार्य की सराहना की। नगर विधायक ने कहा कि शिविर के माध्यम से गरीबों को काफी मदद मिलेगी। शिविर में 33 दिव्यांगों का परीक्षण किया गया। दिव्यांगों के हाथ पैर का नाप लेकर कृत्रिम अंग प्रत्यारोपित किए जाएंगे। इसके अलावा 95 मरीजों के आंख की जांच की गई। अंत में 95 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। मरीजों की जांच के दवा वितरित किया। अध्यक्ष सुशील अग्रवाल ने कहा कि रोटरी क्लब एक हजार लोगों को कृत्रिम अंग का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए जिले के अलग-अलग स्थानों पर शिविर लगाकर परीक्षण किया जा रहा है। क्लब की ओर से अगला शिविर लालगंज, हलिया, मड़िहान, चुनार, गोपीगंज, चेतगंज आदि स्थानों पर लगाया जाएगा। इस अवसर पर सचिव जगदीश सिंह, गोपी मोहन अग्रवाल, अनूप अग्रवाल, अमित खंडेलवाल, ललित मोहन खंडेलवाल, आनन्द तिवारी, चंद्राशु गोयल, रमेशचंद्र मालवीय अजय, कृष्ण गर्ग आदि रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें