फोटो गैलरी

Hindi Newsछेड़छाड़ को लेकर बिजनौर के गंज में दो संप्रदायों में मारपीट और पथराव, 10 घायल

छेड़छाड़ को लेकर बिजनौर के गंज में दो संप्रदायों में मारपीट और पथराव, 10 घायल

दारानगर गंज में लग रही पैठ में एक महिला से छेड़छाड़ की घटना के बाद अलग-अलग सम्प्रदाय के दो पक्ष आमने-सामने आ गए। मारपीट के बाद दोनों पक्षों में पथराव हुआ। पुलिस ने लाठियां फटकार कर दोनों पक्षों को...

छेड़छाड़ को लेकर बिजनौर के गंज में दो संप्रदायों में मारपीट और पथराव, 10 घायल
लाइव हिन्दुस्तान टीमWed, 19 Oct 2016 08:20 PM
ऐप पर पढ़ें

दारानगर गंज में लग रही पैठ में एक महिला से छेड़छाड़ की घटना के बाद अलग-अलग सम्प्रदाय के दो पक्ष आमने-सामने आ गए। मारपीट के बाद दोनों पक्षों में पथराव हुआ। पुलिस ने लाठियां फटकार कर दोनों पक्षों को तितर-बितर किया। इसमें 10 से अधिक लोग घायल हो गए। कुछ घायलों को जिला अस्पताल लाया गया है। अलग-अलग सम्प्रदाय से जुड़ा होने के चलते गांव में तनाव की स्थिति है।दारानगर गंज में बुधवार को बाजार लगता है। गांव निवासी राजवीर पुत्र दयाराम अपनी पत्नी को शाम करीब पांच बजे बाजार से करवाचौथ पर कुछ खरीदारी करने के लिए लेकर आ रहा था। राजवीर के मुताबिक वहां रास्ते में खड़े दूसरे सम्प्रदाय के 20-25 युवकों में से कुछ ने फब्तियां कसी और छेड़छाड़ की। विरोध पर राजवीर के साथ मारपीट की। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार इस पर राजवीर अपनी पत्नी को घर छोड़कर गंज पुलिस चौकी पर शिकायत करने जा रहा था तो रास्ते में उसे रोककर इन युवकों ने मारपीट शुरू कर दी। राजवीर को बचाने कुछ लोग आए तो युवकों ने उनसे भी मारपीट करते हुए पथराव कर दिया। देखते ही देखते दोनों पक्षों के काफी लोग एकत्र हो गए और पथराव हुआ। मौके पर पहुंचे गंज चौकी इंचार्ज संजीव कुमार शर्मा ने पुलिसकर्मियों के साथ लाठियां फटकारकर दोनों पक्षों को तितर-बितर कर दिया। मारपीट व पथराव में राजवीर, नीरज, बिट्टू, प्रमोद, छोटी, इंतजार व नवाब समेत 10 से अधिक घायल बताए जाते हैं। समाचार लिखे जाने तक गंज चौकी पुलिस मौके पर मौजूद थी, हालांकि कोई अधिकारी नहीं पहुंचा था।प्रथम दृष्टया मामला छेड़छाड़ का न होकर एक युवक की साइकिल का पहिया दूसरे पक्ष के युवक के लग जाने के बाद मारपीट का है। एक पक्ष थाने आ चुका है, उन्हें मेडिकल के लिए अस्पताल भेजा गया है। दूसरे पक्ष से भी आने वाले हैं। नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। कानून व्यवस्था भंग करने की इजाजत किसी को भी नहीं दी जाएगी।असित श्रीवास्तव, सीओ सिटी, बिजनौर

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें