फोटो गैलरी

Hindi Newsनौचंदी की चाल सुधरी, संगम चार घंटे लेट

नौचंदी की चाल सुधरी, संगम चार घंटे लेट

पिछले सप्ताह से नौचंदी और राज्यरानी ट्रेनों की लेटलतीफी में सुधार देखने को मिल रहा है तो वहीं, संगम अभी भी घंटों की देरी के साथ सिटी स्टेशन पर पहुंच रही है। सोमवार को भी इलाहाबाद से चलकर वाया...

नौचंदी की चाल सुधरी, संगम चार घंटे लेट
लाइव हिन्दुस्तान टीमMon, 16 Jan 2017 10:10 PM
ऐप पर पढ़ें

पिछले सप्ताह से नौचंदी और राज्यरानी ट्रेनों की लेटलतीफी में सुधार देखने को मिल रहा है तो वहीं, संगम अभी भी घंटों की देरी के साथ सिटी स्टेशन पर पहुंच रही है।

सोमवार को भी इलाहाबाद से चलकर वाया कानपुर होकर मेरठ आने वाली संगम एक्सप्रेस अपने तय समय से चार घंटे की देरी से सुबह 10 बजकर 30 मिनट पर सिटी स्टेशन पहुंची। इलाहाबाद से चलकर वाया लखनऊ होकर मेरठ आने वाली नौचंदी एक्सप्रेस अपने तय समय से 30 मिनट की देरी से सुबह आठ बजकर 55 मिनट पर पहुंची। मेरठ-लखनऊ के बीच चलने वाली राज्यरानी एक्सप्रेस अप-डाउन में तय समय से पहुंची। मेरठ से गुजरने वाली कई एक्सप्रेस ट्रेनें भी समय की पटरी पर लौट आई हैं। स्टेशन अधीक्षक आरपी शर्मा का कहना है कि नौचंदी और राज्यरानी की लेटलतीफी खत्म हो गई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें