फोटो गैलरी

Hindi Newsजयंती पर बाबा साहब की उपलब्धियों का गुणगान, बरसे श्रद्धा के फूल

जयंती पर बाबा साहब की उपलब्धियों का गुणगान, बरसे श्रद्धा के फूल

-शहर में धूमधाम मनाई बाबा साहब की जयंती-महानगर के विभिन्न हिस्सों से निकली शोभायात्रा-विचार गोष्ठियों में डॉ अंबेडकर की उपलब्धियों का गुणगान -संस्थाओं ने पेयजल शिविर लगाकर राहगीरों की सेवा कीमेरठ।...

जयंती पर बाबा साहब की उपलब्धियों का गुणगान, बरसे श्रद्धा के फूल
लाइव हिन्दुस्तान टीमFri, 14 Apr 2017 09:30 PM
ऐप पर पढ़ें

-शहर में धूमधाम मनाई बाबा साहब की जयंती

-महानगर के विभिन्न हिस्सों से निकली शोभायात्रा

-विचार गोष्ठियों में डॉ अंबेडकर की उपलब्धियों का गुणगान

-संस्थाओं ने पेयजल शिविर लगाकर राहगीरों की सेवा की

मेरठ। हमारे संवाददाता

डॉ भीमराव अंबेडकर की 126वीं जयंती शहर में धूमधाम से मनाई गई। इसमें हर कोई श्रद्धा के उल्लास में डूबा हुआ था। शोभायात्रा में नृत्य करते हुए बाबा साहब की महानता का गुणगान किया। युवकों की टोलियां देशभक्ति के नारे लगाते हुए आगे बढ़ती रहीं। कदम दर कदम लोगों की तादाद बढ़ती रही। गोष्ठियों में श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए उनके जीवन आदर्श ग्रहण करने का चलने का संकल्प लिया।

डॉ अंबेडकर जन्मोत्सव समारोह समिति की शोभायात्रा भैंसाली मैदान से आरंभ हुई। विभिन्न झांकियों से सजी शोभायात्रा कैंट से होते हुए आगे बढ़ी। इसके साथ ही लोगों की तादाद भी बढ़ती रही। बाबा साहब की उपल्ध्यियों का गुणगान किया। साथ ही देशभक्ति तराने भी गूंजते रहे। मार्ग में जगह-जगह पर लोगों ने शोभायात्रा का स्वागत किया। विभिन्न हिस्सों से होते हुए शोभायात्रा कचहरी के समीप डॉ अंबेडकर की प्रतिमा पर पहुंची। प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद समारोह में परिवर्तित हो गई। मुख्य अतिथि डॉ सोमेंद्र तोमर ने कहा कि बाबा साहब का जीवन अतुलनीय है। महापौर हरिकांत अहलूवालिया ने कहा कि बाबा साहब ने आरक्षण व्यवस्था देकर कमजोर तबके के जीवन स्तर को सुधारने में अहम भूमिका निभाई। लीलापथ, अरुण वशिष्ठ, विनोद, सहंसरपाल सिंह, कमल, अंकुर, राजू, राजकुमार, ईश्वर चंद सागर आदि उपस्थि रहे।

अनुसूचित जाति पार्षद वेलफेयर एसोसिएशन ने कालियागढ़ी में बाबा साहब को याद किया। उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। लायकराम, भगवत प्रसाद, जयप्रकाश, बबली सिंह, भारत भूषण, चंद किरण सिंह, जयप्रकाश, महासचिव श्रीपाल आदि रहे।

समता सैनिक दल ने कचहरी के समीप डॉ अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इसके बाद सोतीगंज में विचार गोष्ठी हुई। प्रदेश महासचिव ऋषिपाल सिंह व सचिव रविशचंद ने कहा कि डॉ अंबेडकर समाज के मागदर्शक हैं। दलित पिछड़ों को आगे बढ़ने का मार्ग प्रशस्त किया था। इसके बाद कंकरखेड़ा की अंबेडकर रोड पर भंडारा किया गया। जिलाध्यक्ष उमेश कुमार, जयपाल सिंह, राजीव वर्मा, गोपालदास, सीताराम वाल्मीकि रहे।

ऑल इंडिया रविदास महासभा ने गांधीनगर की दयाल वाटिका में गोष्ठी में मुख्य वक्ता सुभाष जयजान ने कहा कि राष्ट्र सदैव बाबा साहब का ऋणी रहेगा। रविंद्र रस्तौगी, प्रयाग गौतम, निर्मला, शिवानी, सुखपाल सिंह, गंगा प्रसाद, प्रमोद हरित, कविंद्र कुमार रहे।

डॉ भीमराव अंबेडकर कल्याणकारी सेवा संस्थान ने कचहरी स्थित बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद विचार गोष्ठी हुई। डॉ अंबेडकर के चित्र पर पुष्प अर्पित किए गए। मुख्य अतिथि डॉ सतीश प्रकाश ने कहा कि इतिहास पुरूष डॉ अंबेडकर का देश की एकता, अखंडता, धर्मनिरपेक्षता, संस्कृति की रक्षा में अभूतपूर्व योगदान रहा। मोहनलाल सहगल, चतर सिंह, विशम्बर सिंह, सत्यवीर सिंह, प्रमोद, परीक्षित राव, हिमांशु राव, कुलदीप सिंह, महेंद्र सिंह उपस्थित रहे।

डॉ अंबेडकर भंडारा समिति ने कचहरी गेट पर जयंती मनाई। उनके चित्र पर पुष्प अर्पित किए। ब्रजमोहन, अश्वनी कुमार, विद्यारतन शर्मा, ब्रजपाल सिंह, लाल चंद, देवेंद्र सिंह रहे।

हिंदुस्तान यूनिटी मिशन ने डॉ अंबेडकर की प्रतिमा को दूध से नहलाया। संजीव शास्त्री, विनित उपाध्याय, केशव, अभिनव, मोहित सैनी, ऋषभ, अभि, हिमांशु, सुमित, दीपक आदि मौजूद रहे।

वाल्मीकि चेतना मंच ने वाल्मीकि बस्ती के जनभवन में डॉ अंबेडकर को नमन किया। मुख्य अतिथि रहे प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार ढींगिया रहे। प्रेमकिशन ढांक, नन्नू, राम ढींगिया, देवानंद चिंडालिया, विनेश मनोठिया रहे।

महिला जन कल्याण समिति ने बाबा साहब की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए। इसके बाद काशीराम आवासीय कॉलोनी में विचार गोष्ठी की। संस्थापक बीना गौतम ने कहा कि डॉ अंबेडकर के जीवन आदर्श जीवन में ग्रहण करने की जरुरत है। आदेश, बबली, डॉ सत्यसिंह, भंवर सिंह, आदित्य गौतम, जीत सिंह रहे।

अखिल भारतीय मनरेगा लेबर मॉनिटरिंग कमेटी के आयोजन में प्रदेश अध्यक्ष शमशुद्दीन ने कहा कि आज देश को ऐसी सरकार की जरुरत है, जो बिना भेदभाव सर्वसमाज का विकास करे। प्रकाशवती, बीना गौतम, रेखा, परवेज आलम, केपी सिंह, विजयपाल, सोमपाल रहे।

लोकजन शक्ति पार्टी ने अंबेडकर पार्क में बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। संजय सिंह, कमरुद्दीन सैफी, डॉ परवेज, अमीर अहमद, रमेश चंद जैन, जयप्रकाश रहे।

तुरैहा समाज कल्याण सभा ने सुरजकुंड स्थित कालू बाबा मंदिर में डॉ अंबेडकर के चित्र पर पुष्प अर्पित किए। अशोक कुमार, शरद, किशनपाल, रामकिशोर, पंकज, सुनील, आशा, सुरेंद्र रहे।

कांग्रेस अनुसूचित प्रकोष्ठ ने शिवाजी रोड पर भंडारे का आयोजन किया। जिलाध्यक्ष विनय प्रधान, मदन सिंह, रविंद्र सिंह, अवनीश काजला, अरुण कुमार ने शुभारंभ किया। रॉबिन नाथ, रवि कुमार, अतुल शर्मा रहे।

भाजपा अनुसूचित मोर्चा के महामंत्री अनिल जैनवाल के नेतृत्व में कचहरी के पास बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। भाजपा महानगर अध्यक्ष करुणेशनंदन गर्ग, विजेंद्र लोहरे, राजेंद्र कुमार, सुधीर गौतम, अनुराग कनौजिया, महेश कनौजिया, डॉ धर्मपाल रहे।

पहल वेलफेयर एसोसिएशन ने कचहरी चौराहे पर बाबा साहब के चित्र पर पुष्प अर्पित किए। साथ ही राहगीरों को शीतल पेयजल पिलाया। संस्था के पदाधिकारी और कार्यकर्ता सेवाकार्य में जुटे रहे।

रालोद कैंप कार्यालय पर जिलाध्यक्ष राहुल देव के नेतृत्व में कचहरी के समीप डॉ अंबेडकर के चित्र पर पुष्प अर्पित किए गए। विचार गोष्ठी में उनके जीवन पर विचार प्रकट किए गए। बलराज सिंह, डॉ राजकुमार सांगवान, नरेंद्र सिंह खजूरी, ऐनुदीन शाह, परवेज हलीम, योगेश फ ौजी, सीपी सिंह, विहान तोमर, अभिमन्यु डागर आदि उपस्थित रहे।

----------------

डीएन कॉलेज में बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। प्राचार्य डॉ बीएस यादव, डॉ एसके अग्रवाल, डॉ एमके यादव, डॉ पीके सक्सेना, डॉ पूनम स्वामी, डॉ तनुज कुमार शर्मा, डॉ विकास अग्रवाल, महेश हरित, मोहित, अंकित रहे।

चावली देवी आर्य कन्या इंटर कॉलेज ब्रहमपुरी में डॉ भीमराव अंबेडकर के जन्मदिवस को राज्य समारोह के रुप में मनाया गया। प्रधानाचार्या डॉ नीलम, अनीता रानी आदि रहीं।

डॉ अंबेडकर इंटर कॉलेज में बोद्धित्सव भारत रत्न की जयंती पर संगोष्ठी आयोजित की गई। प्रधानाचार्या डॉ आरपी सिंह, हरभजन सिंह बौद्ध, डालचंद बौद्ध, धम्मदीप बौद्ध, शीशपाल सिंह ने विचार रखे। डॉ अंबेडकर डिग्री कॉलेज में डॉ अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। प्राचार्य सीडी सिंह, डॉ रेखा अवस्थी, डॉ कमल सिंह, डॉ विनोद कुमार, रेनू, राजकुमार रहे।

--------------------

बाबा साहब से प्रेरणा लें: डीएम

मेरठ। कलक्ट्रेट के बचत भवन में डॉ अंबेडकर जयंती मनाई गई। डीएम समीर वर्मा ने कहा कि बाबा साहब ने विपरित परिस्थितियों में रहकर मुकाम हासिल किया। संविधान में सबको समान अधिकार दिलाया। उनके द्वारा स्थापित आदर्शो को अपनाकर बुराईयों को मिटाने के लिए काम करना चाहिए। ऐसा करके देश के विकास में योगदान देंगे। इस दौरान प्रशासनिक अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें