फोटो गैलरी

Hindi Newsसंक्षेप...बाईक की चपेट में आकर दो घायल

संक्षेप...बाईक की चपेट में आकर दो घायल

मधुबन। स्थानीय थाना क्षेत्र के रौजा के समीप शुक्रवार की देर शाम अनियंत्रित बाइक की चपेट में आने से दो लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये। उपस्थित लोगों ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र फतहपुर मण्डाव...

संक्षेप...बाईक की चपेट में आकर दो घायल
लाइव हिन्दुस्तान टीमSat, 20 May 2017 08:10 PM
ऐप पर पढ़ें

मधुबन। स्थानीय थाना क्षेत्र के रौजा के समीप शुक्रवार की देर शाम अनियंत्रित बाइक की चपेट में आने से दो लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये। उपस्थित लोगों ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र फतहपुर मण्डाव में भर्ती कराया। विरेन्द्र मौर्य व सतीश निवासी सरायमेवागिरि साइकिल से जा रहे थे। अभी वह रौजा के समीप पहुंचे थे कि सामने से आ रही अनियंत्रित बाइक की चपेट मंे आ गये। आनन फानन में उपस्थित लोगों ने सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र फतहपुर में भर्ती कराया। -------------------- विद्यालय में लगा हैंडपंप खराब कोरौली। विकास खण्ड दोहरीघाट अन्तर्गत कोरौली विंध्याचल राय इण्टर कालेज तथा बापू इण्टर कालेज सियरही में वर्षों से लगा इण्डिया मार्का टू हैण्डपम्प खराब पड़ा है। इसकी शिकायत ब्लाक से लेकर तहसील मुख्यालय तक दर्जनों बार प्रार्थना पत्र दिया गया पर आज तक कार्रवाई नहीं हो सकी। जिसके चलते विद्यालय के बच्चेपीने का पानी पीने के लिए इधर उधर भटक रहे हैं। इस सम्बन्ध में मोहित, राहुल, सुरेष, सुजीत, रामप्रसाद , जानकी इत्यदि ने कहा कि इस प्रचण्ड गर्मी में इन हैण्ड पम्पों की सूधी लेने वाला कोई नहीं है। ------------------------ गिनायी सरकार की उपलब्धियां कोरौली। बडरांव ब्लाक अन्तर्गत कुसुम्हां सेक्टर में रात्रि विश्राम कर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा चौपाल लगाकर केन्द्र सरकार व प्रदेश सरकार की योजनाओं की जानकारियां दी। जिसमें कुसुम्हां सेक्टर अन्तर्गत ग्राम सरया, कंचनपुर हेमई में घर-घर जाकर जन सम्पर्क कर तथा हर घर पर भाजपा का झण्डा व भाजपा का बैनर व पोस्टर लगाया जा रहा है। जिसमें सभी बूथ अध्यक्ष व ग्रामीण बढ़-चढकर भाग ले रहे हैं। इस दौरान डा.सुरेष नाथ यादव, जर्नादन, जयहिन्द यादव, मनोज यादव, नीरज, जयप्रकाश सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। --------------------- --------------- शांतिभंग में एक दर्जन गिरफ्तार मऊ। थाना दक्षिणटोला पुलिस ने जवाहिर, इन्द्रेश निवासीगण सुल्तानपुर बनौरा थाना दक्षिणटोला, थाना घोसी पुलिस ने अवधेष, दिनेश निवासी कस्बा घोसी, शिवानन्द, मुन्ना निवासीगण बेलभद्र थाना घोसी, थाना हलधरपुर पुलिस ने रामकृपाल निवासी इटौरा, राजेन्द्र, चन्द्रशेखर निवासीगण रजनापुर थाना हलधरपुर, थाना मधुबन पुलिस ने गुड्डू निवासी गंगऊपुर, तेजबहादुर, रामजतन निवासीगण कासिमपुर थाना मधुबन को शांतिभंग की आशंका में गिरफ्तार कर चालान न्यायालय किया। --------------- एसडीएम ने हटवाया अतिक्रमण मुहम्मदाबाद गोहना। स्थानीय ब्लाक के सैदपुर गांव निवासी एक व्यक्ति ने गांव के चकरोड पर टीनशेड लगाकर अतिक्रमण कर लिया था। जिसको जिलाधिकारी के निर्देश पर शनिवार को उपजिलाधिकारी अनूप कुमार, कानूनगों रामलखन यादव, लेखपाल धनंजय सिंह, विजय ने पुलिस के साथ हुए इस अतिक्रमण को हटवाया। --------------------- 14 लोगों के विरुद्ध मुकदमा मुहम्मदाबाद गोहना। कस्बे के महरुपुर मुहल्ले में शुक्रवार रात्रि जमीन विवाद को लेकर दो पक्ष आमने सामने हो लिये और जमकर लाठी डंडे चले। इस मारपीट में एक पक्ष से मुहम्मद आरिफ शाहहुसैन, शाहनवाज, शकीला खातून को जहां चोटे आयी, वहीं दूसरे पक्ष के मुन्ना को भी चोटे आयी। परिजनों ने इन घायलों को रात्रि में ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहंुचाया, जहां चिकित्सकों ने दो की हालत गम्भीर होने पर आजमगढ़ के लिए रेफर कर दिया। इधर दोनों पक्षों ने एक दूसरे के विरुद्ध कुल 14 लोगों के विरुद्ध संबधित धराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। ----------------- आरोपी का आत्मसमर्पण मऊ। दहेज के लिए विवाहिता की हत्या करने के आरोपी ने शनिवार को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रमोद कुमार सिंह की अदालत में आत्मसमर्पण किया। आत्मसमर्पण के आरोपित को अदालत ने न्यायिक हिरासत में लेते हुए 14 दिनों के लिए जेल भेज दिया। आत्मसमर्पण का आरोपित कोतवाली घोसी के मणिपुर आसना निवासी सिब्ते हसन है। अभियुक्त पर आरोप है कि दहेज के लिए विवाहिता को प्रताड़ति करता रहा दहेज ना मिलने पर विवाहिता की हत्या कर दी गई। -------------- अज्ञात कारणों से वृद्ध की मौत मुहम्मदाबाद गोहना। स्थानीय कस्बे के सैदपुर मुहल्ला निवासी रामकिशन उम्र 60 वर्ष की शुक्रवार रात्रि अज्ञात कारणों से मौत हो गयी। मौत की सूचना मिलते ही पूरे परिवार में कोहराम मच गया। मृतक वृद्ध शुक्रवार रात्रि किसी कार्य वश बरामदपुर मुहल्ले में जा रहा था की रास्ते में ही गिर पड़ा। आस पास के लोगों ने जब देखा तो इसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां डाक्टरों ने इसे मृत घोषित कर दिया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें