फोटो गैलरी

Hindi Newsसाइंस एक्सप्रेस ट्रेन का मऊ जंक्शन पर स्वागत

साइंस एक्सप्रेस ट्रेन का मऊ जंक्शन पर स्वागत

सूचनाओं व अत्याधुनिक माडलों से लैश साइंस एक्सप्रेस ट्रेन का रविवार को मऊ जंक्शन पहुंचने पर भव्य स्वागत किया। साइंस एक्सप्रेस ट्रेन का प्रदेश के वन पर्यावरण एवं जन्तु उद्यान मंत्री दारा सिंह चौहान...

साइंस एक्सप्रेस ट्रेन का मऊ जंक्शन पर स्वागत
लाइव हिन्दुस्तान टीमMon, 27 Mar 2017 12:10 AM
ऐप पर पढ़ें

सूचनाओं व अत्याधुनिक माडलों से लैश साइंस एक्सप्रेस ट्रेन का रविवार को मऊ जंक्शन पहुंचने पर भव्य स्वागत किया। साइंस एक्सप्रेस ट्रेन का प्रदेश के वन पर्यावरण एवं जन्तु उद्यान मंत्री दारा सिंह चौहान द्वारा उद्घाटन किया गया। साइंस एक्सप्रेस ट्रेन में छात्र-छात्राओं को जलवायु से सम्बंधित विभिन्न जानकारी प्रदान किया गया।

उद्घाटन कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए वन पर्यावरण एवं जन्तु उद्यान मंत्री दारा सिंह चौहान ने कहा कि साइंस एक्सप्रेस ट्रेन में जलवायु एवं पर्यावरण संरक्षण से सम्बंधित विविध जानकारी उपलब्ध है, इसलिए यह युवा वर्ग के लिए काफी लाभदायक है। जिला विकास अधिकारी आशुतोष द्विवेदी ने कहा कि आज के दौर पर्यावरण प्रदूषण एक गंभीर समस्या बनकर लोगों के सामने उभरकर सामने आया है। इसलिए पर्यावरण प्रदूषण को कंट्रोल रखना हम सबके लिए बहुत ही आवश्यक है। वाराणसी मंडल के रेल प्रबंधक एके कश्यप ने कहा कि रेलवे के माध्यम से युवाओं को पर्यावरण संरक्षण के बाबत साइंस एक्सप्रेस ट्रेन में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान किया गया है, जिसका फायदा सभी लोग उठा सकते हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक विनोद कुमार राय ने कहा कि एक शिक्षित व्यक्ति ही अपने अधिकारों व कर्तव्यों के प्रति सचेत रह सकता है। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. अखिलेश मिश्र ने बताया कि साइंस एक्सप्रेस ट्रेन चलाने का लक्ष्य युवाओं को पर्यावरण के बारे में अधिक से अधिक जानकारी प्रदान करना है। इस अवसर पर मुख्यरूप से देवभाष्कर तिवारी, ऋषिकेश पाण्डेय, भारत भूषण सिंह, ज्ञान प्रकाश मिश्रा, वीरबल राम, चंद्रधर राय, संजय कुमार चतुर्वेदी, सुधा वर्मा, सुधा वर्मा, शारदा नारायण हास्पिटल के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. संजय सिंह, डॉ. एकिका सिंह, डॉ. मधुलिका सिंह, डॉ. सुजीत सिंह, राकेश मिश्रा, गणेश सिंह, राजेश मिश्रा, डॉ हरिवंश सिंह, डॉ हरिकेश बहादुर सिंह, डॉ अखिलेश मिश्रा, राघव पाण्डेय आदि उपस्थित रहे।

इनसेट

छात्र-छात्राओं ने मंत्री का किया स्वागत

मऊ। साइंस एक्सप्रेस टे्रन का उद्घाटन करने आए प्रदेश के वन पर्यावरण एवं जन्तु उद्यान मंत्री दारा सिंह चौहान का स्वागत जिले के विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं द्वारा किया गया। इस अवसर पर चंद्रधर राय, चंद्रप्रकाश श्रीवास्तव, अजीत पाल, चंद्रधर राय, चंद्रप्रकाश श्रीवास्तव, अजीत पाल, वीरबल राय आदि उपस्थित रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें