फोटो गैलरी

Hindi Newsउच्चाधिकारियों ने कस्बे में मतदान स्थलों का किया निरीक्षण

उच्चाधिकारियों ने कस्बे में मतदान स्थलों का किया निरीक्षण

चुनाव की तिथियां जैसे-जैसे नजदीक आती जा रही हैं, वैसे-वैसे पुलिसिया कार्यवाही भी तेज होती जा रही है। चुनाव की अधिसूचना जारी होने के पंद्रहवे दिन बुधवार को क्षेत्र में कानून व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त व...

उच्चाधिकारियों ने कस्बे में मतदान स्थलों का किया निरीक्षण
लाइव हिन्दुस्तान टीमWed, 18 Jan 2017 11:00 PM
ऐप पर पढ़ें

चुनाव की तिथियां जैसे-जैसे नजदीक आती जा रही हैं, वैसे-वैसे पुलिसिया कार्यवाही भी तेज होती जा रही है। चुनाव की अधिसूचना जारी होने के पंद्रहवे दिन बुधवार को क्षेत्र में कानून व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त व सुदृण बनाये जाने के लिए पुलिस प्रशासन व राजस्व के अलावा पीएससी तथा अन्य उच्चाधिकारियों द्वारा फ्लैग मार्च व कस्बे के मतदान स्थलों का निरिक्षण किया गया। फ्लैग मार्च व मतदान निरिक्षण के दौरान मतदान स्थलों से सम्बंधित कस्बे वासियो से भी जगह-जगह वार्ता कर उन्हें खुलकर मतदान करने का भरोसा दिलाया।

उच्चाधिकारियों ने सभी को आगाह किया की अगर चुनाव से सम्बन्धीत किसी राजनितिक दल द्वारा वोट के बाबत जोर जबरदस्ती या दबाव बनाया जाता है तो इसकी सूचना तत्काल दे। ऐसे व्यक्तिओ के विरुद्घ एफआईआर दर्ज होना तय है। साथ ही पिछले विधान सभा चुनाव में कुछ बूथों पर चुनाव का मतदान प्रतिशत काम होने के बाबत भी सभी से वार्ता करते हुए उन्हें पूरी तरह चार मार्च को निर्भीक होकर वोट देने की अपील की। थानाध्यक्ष कोपागंज राजेश प्रसाद यादव,एस आई गुप्तेश्वर राय द्वारा कस्बा इंचार्ज नजर अब्बास द्वारा कस्बा के हूँसापूरा मोहल्ले तथा चौक पर बनाये जाने वाले तेरह बूथों व मतदान स्थल का निरिक्षण करने के साथ ही सम्बंधित मतदान स्थलों के लोगो से भी बात-चित करते हुए उन्हें पूरी निर्भीकता से मतदान करने का भरोसा दिलाया। इस दौरान राजस्व निरीक्षक विजेंद्र प्रताप सिंह, लेखपाल सतेंद्र मिश्र, सीता राम, पुलीस व पीएससी के जवान मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें