फोटो गैलरी

Hindi Newsपूर्वांचल में सुबह से शुरू हुई बूंदाबादी से मौसम बिगड़ा

पूर्वांचल में सुबह से शुरू हुई बूंदाबादी से मौसम बिगड़ा

पूर्वांचल के विभिन्न जिलों में शुक्रवार सुबह से हुई बूंदाबादी से मौसम बिगड़ गया है। अलबत्ता, इस बारिश को रबी की फसलों से खास तौर पर गेहूं के लिए फायदेमंद बताया जा रहा है। जौनपुर में सुबह से बूंदाबादी...

पूर्वांचल में सुबह से शुरू हुई बूंदाबादी से मौसम बिगड़ा
लाइव हिन्दुस्तान टीमFri, 27 Jan 2017 02:00 PM
ऐप पर पढ़ें

पूर्वांचल के विभिन्न जिलों में शुक्रवार सुबह से हुई बूंदाबादी से मौसम बिगड़ गया है। अलबत्ता, इस बारिश को रबी की फसलों से खास तौर पर गेहूं के लिए फायदेमंद बताया जा रहा है।

जौनपुर में सुबह से बूंदाबादी शुरू हो गयी। जौनपुर जिले में लगभग दो लाख हेक्टेयर में गेहूं की बुआई की गयी है। इस बारिश से किसानों के चेहरे खिल उठे हैं। मिर्जापुर, आजमगढ़ और बलिया जिलों में भी सुबह से ही बूंदाबादी होने से मौसम का मिजाज बदल गया है। किसानों का मानना है कि गेहूं की फसल के लिए यह पानी, सोना बरसा है। इससे गेहूं की पैदावार अधिक होने की संभावना काफी बढ़ गयी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें