फोटो गैलरी

Hindi Newsमऊ में 34 वाहनों का किया चालान, 5400 समन शुल्क वसूले

मऊ में 34 वाहनों का किया चालान, 5400 समन शुल्क वसूले

मऊ में पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गुरुवार को चलाये गए वाहन चेकिंग अभियान में जहां दोपहिया वाहनों की जबरदस्त चेकिंग हुई, वहीं चारपहिया वाहनों की सघन जांच के अलावा आधा दर्जन गाड़ियों में लगे काली फिल्म...

मऊ में 34 वाहनों का किया चालान, 5400 समन शुल्क वसूले
लाइव हिन्दुस्तान टीमFri, 20 Jan 2017 12:41 AM
ऐप पर पढ़ें

मऊ में पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गुरुवार को चलाये गए वाहन चेकिंग अभियान में जहां दोपहिया वाहनों की जबरदस्त चेकिंग हुई, वहीं चारपहिया वाहनों की सघन जांच के अलावा आधा दर्जन गाड़ियों में लगे काली फिल्म उतारे गए। वही चेकिंग में 34 छोटे-बड़े वाहनों का चालान करने के साथ 5400 रुपये नगद सम्मन शुल्क वसूला गया। इस चेकिंग अभियान से पूरे दिन सड़क पर गाड़ी चालको में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा।

विधान सभा चुनाव की अधिसूचना जारी हुए लगभग 16 दिन बीत गए हैं। चुनाव के मद्देनजर पुलिस की कार्य प्रणालियां भी तेज हो गई हैं। पुलिस अधीक्षक मुनिराज जी के निर्देश पर कोपागंज थाना क्षेत्र में जबर्दस्त चेकिंग अभियान 12 बजे से लेकर शाम 3 बजे तक चलाया गया। उक्त चेकिंग में जहां आधा दर्जन बड़े वाहनों के अंदर लगे ब्लू प्रिंट उतरवाए गए। वहीं छोटे-बड़े 34 वाहनों का चलाना करने के साथ ही 5400 रुपये समन शुल्क वसूला गया। पुलिस द्वारा किये गए इस चेकिंग अभियान कार्यवाही से दो पहिया चारपहिया वाहन स्वामियों में अफरा-तफरी मची रही।

इनसेट .......................

चेकिंग के नाम पर हो रही धनउगाही

कोपागंज। आये दिन सुबह-शाम जगह-जगह हो रहे दो पहिया, चार पहिया वाहन चेकिंग से जहां वास्तविक व जरुरत मंद बेवजह परेशान हो रहे हैं, वहीं कुछ पुलिस कर्मियों के लिए यह अभियान कमाई का जरिया बन गया है। चेकिंग अभियान में लगे कुछ दरोगा व पुलिस कर्मी राजस्व की वसूली बढ़ाने में दिल चस्पी लेते हुते अपने पाकेट पर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं। प्रति दिन हो रही चेकिंग में ऐसे पुलिस कर्मियों पर सवालियां निशान खड़ा कर रहा है। क्षेत्र के कुछ बुद्घजीवी व व्यापारियों का कहना है की कहीं-कहीं गाड़ी के सारे कागज होने के बाद भी उन्हें घंटो परेशान किया जा रहा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें