फोटो गैलरी

Hindi Newsमैजिक की ठोकर से टूटा रेलवे फाटक, यातायात प्रभावित

मैजिक की ठोकर से टूटा रेलवे फाटक, यातायात प्रभावित

खलीलाबाद के त्रिपाठी मार्केट रेलवे क्रासिंग का बैरियर सोमवार दोपहर एक मैजिक की ठोकर से टूट गया। गेट बंद करने के दौरान टूटा बैरियर एचटी लाइन में फंस गया। लगभग एक घण्टे बाद ट्रेनों का आवागमन चालू हुआ।...

मैजिक की ठोकर से टूटा रेलवे फाटक, यातायात प्रभावित
लाइव हिन्दुस्तान टीमMon, 09 Jan 2017 04:00 PM
ऐप पर पढ़ें

खलीलाबाद के त्रिपाठी मार्केट रेलवे क्रासिंग का बैरियर सोमवार दोपहर एक मैजिक की ठोकर से टूट गया। गेट बंद करने के दौरान टूटा बैरियर एचटी लाइन में फंस गया। लगभग एक घण्टे बाद ट्रेनों का आवागमन चालू हुआ। सड़क मार्ग घण्टों प्रभावित रहा। हालांकि लाइन ट्रिप होने से बड़ा हादसा बच गया।

त्रिपाठी मार्केट स्थित रेलवे फाटक पर तैनात कर्मचारी विजय कुमार सिंह गेट बंद कर रहा था। इस बीच फाटक को क्रास करने के चक्कर में तेजी से निकल रही एक मैजिक की जोरदार टक्कर से बैरियर टूटकर ऊपर उछला और रेलवे की एचटी लाइन में फंस गया। गेट मैन ने इसकी सूचना रेलवे के उच्चाधिकारियों को दी। सूचना पर आरपीएफ चौकी इंचार्ज आरके त्रिपाठी घटनास्थल पर पहुंचे। खतरा देखते हुए उस मार्ग पर आवागमन को रोक दिया। इसके बाद रेलवे के अन्य अधिकारी भी पहुंचे। लाइन बंद होने की पुष्टि के बाद अधिकारियों ने एचटी लाइन में फंसे रेलवे फाटक को हटवाया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें