फोटो गैलरी

Hindi Newsभूपट्टी के सरकारी तालाब के भिंडा का अतिक्रमण

भूपट्टी के सरकारी तालाब के भिंडा का अतिक्रमण

मधुबनी के भूपट्टी गांव में जिस तालाब में छठ होती रही है , उसके भिंडा का अतिक्रमण कर लिया गया है। अंचल के सीओ से वहां के ग्रामीणों ने जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने की गुहार लगाई है। ग्रामीणों ने सरकारी...

भूपट्टी के सरकारी तालाब के भिंडा का अतिक्रमण
लाइव हिन्दुस्तान टीमSat, 20 May 2017 02:12 PM
ऐप पर पढ़ें

मधुबनी के भूपट्टी गांव में जिस तालाब में छठ होती रही है , उसके भिंडा का अतिक्रमण कर लिया गया है। अंचल के सीओ से वहां के ग्रामीणों ने जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने की गुहार लगाई है। ग्रामीणों ने सरकारी तालाब के भिंडा के अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। स्थानीय कचहरी पंच बबलू खन्ना, वार्ड सदस्य मंजू देवी, ग्रामीण हरिनारायण चौधरी, जयप्रकाश मेहता, दुर्गेश मेहता, कुमार मेहता सहित छह दर्जन से अधिक ग्रामीणों ने सीओ को सामूहिक आवेदन दिया है। इन्होंने सीओ को बताया है कि खेसरा- 5093 पुराना, 7479- नया किस्म की जमीन महासेठी तालाब के पूर्वी भिंडा की है। उस जमीन पर गांव के ही छेदी पासवान ने अवैध रूप से घर बनाकर दखल- कब्जा जमा लिया गया है। ग्रामीणों ने बताया है कि इस तालाब पर वर्षों से छठ पूजा का घाट बनता है। स्थानीय सरपंच के द्वारा पूर्व में जब इस जमीन की पैमाइश कराई गई तो जमीन सरकारी निकली। इस बावत सीओ वीरेन्द्र सिंह ने बताया कि उन्हें इसकी जानकारी वहां के लोगों से मिली है। उन्होंने कार्रवाई के लिए संबंधित हलका के कर्मचारी को निर्देश दिया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें