फोटो गैलरी

Hindi Newsहादसा का जोन बना करमौली गांव का कोसी नहर पुल

हादसा का जोन बना करमौली गांव का कोसी नहर पुल

खजौली-कलुआही मुख्य पथ पर करमौली दुर्गा स्थान के समीप वर्षो से जर्जर एवं खतरनाक एस-आकार की पुलिया आये दिन हादसा का जोन बन गया है। प्रतिदिन सैकड़ों भाड़ी वाहन चालक जान जोखिम में डालकर इस पुलिया से होकर...

हादसा का जोन बना करमौली गांव का कोसी नहर पुल
लाइव हिन्दुस्तान टीमThu, 27 Apr 2017 11:24 AM
ऐप पर पढ़ें

खजौली-कलुआही मुख्य पथ पर करमौली दुर्गा स्थान के समीप वर्षो से जर्जर एवं खतरनाक एस-आकार की पुलिया आये दिन हादसा का जोन बन गया है। प्रतिदिन सैकड़ों भाड़ी वाहन चालक जान जोखिम में डालकर इस पुलिया से होकर गुजरने को मजबूर है। पुलिया के एसनुमाकार एवं बिना पाईलिंग के होने से यहां निरंतर छोटी-बड़ी हादसाएं होती रहती है। इस कोसी नहर की पुलिया ने पिछले दो साल में कई हादसाऐं देख चुकी है। यहां कई घायल हो चुके है और कितनों की जान चली गई है। गौरतलव हो कि पिछले वर्ष बासोपट्टी से राजनगर जा रही एक बारात वाली बस कोसी नहर में गिर गई थी। जिसमें दर्जनों की संख्या में बरात घायल हुए थे। इससे पूर्व कलुआही से दोस्तपुर गांव बाईक से आ रहे एक फौजी का इस पुलिया में गिरकर मौत हो गई थी। इसी प्रकार यहां बड़ी से बड़ी हादसा हो चुकी है। लेकिन प्रशासन इस पुलिया को दुरूस्त करने एवं इसके ढांच को सुदृढ करने में रूची नहीं ले रही है। समय रहते अगर इस पुलिया को सुदृढ़ नहीं किया गया तो यहां होने वाली भयानक हादसा को टाला नहीं जा सकता है। स्थानीय लोग नवल किशोर झा, धीरेन्द्र झा, गोविन्द झा, सुमन झा, रंजीत झा सहित कई लोगों ने इसकी जानकारी स्थानीय जनप्रतिनिधि, विधायक एवं प्रशासन को देकर इसे दुरूस्त करने की मांग भी कर चुकें है। लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें