फोटो गैलरी

Hindi Newsयक्ष्मा की रोकथाम के लिए जागरुकता जरूरी

यक्ष्मा की रोकथाम के लिए जागरुकता जरूरी

मधुबनी में यक्ष्मा रोग की रोकथाम के लिए लोगों को जागरुक करने के उद्देश्य से शुक्रवार को रैली निकाली गई । सीएस डॉ. अमरनाथ झा ने सदर अस्पताल परिसर एएनएम स्कूल की छात्राओं की रैली को हरी झंडी दिखाकर...

यक्ष्मा की रोकथाम के लिए जागरुकता जरूरी
लाइव हिन्दुस्तान टीमFri, 24 Mar 2017 02:48 PM
ऐप पर पढ़ें

मधुबनी में यक्ष्मा रोग की रोकथाम के लिए लोगों को जागरुक करने के उद्देश्य से शुक्रवार को रैली निकाली गई । सीएस डॉ. अमरनाथ झा ने सदर अस्पताल परिसर एएनएम स्कूल की छात्राओं की रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इससे पहले स्वस्थ्य कर्मियों को संबोधित करते हुए सीएस ने कहा कि लोगों को जागरुक करना चिकित्सकों व स्वसथ्य कर्मियों की जिम्मेवारी है। एएनएम स्कूल की छात्राओं ने सदर अस्पताल परिसर से रैली निकाल लोगों को यक्ष्मा रोग के प्रति जागरुक करने की कोशिश की। वहीं दूसरी ओर सदर अस्पताल परिसर में कार्यशाला आयोजित कर यक्ष्मा रोग के रोकथाम के लिए लिए डॉक्टरों व कर्मियों को टिप्स दिये गये। कार्यशाला में बोलते हुए डॉ. अमरकांत झा ने कहा कि दो सप्ताह व उससे अधिक खांसी होना, वजन घटना, बुखार आना, भूख न लगना बलगम में खून आना व छाती में दर्द की शिकायत यक्ष्मा रोग के लक्ष्ण हैं। ऐसी परिस्थिति में तत्काल डॉक्टर से संपर्क करने की सलाह देते हुए डॉ. राजेन्द्र कुमार ने कहा कि समय से बीमारी की जांच कराने के साथ दवा न लेने पर रोगी की जान भी जा सकती है। कार्यशाला में डॉ. सीके सिंह, डॉ. आरडी चौधरी, डॉ. एसपी सिंह ने यक्ष्मा रोग के लक्ष्ण व रोकथाम के उपाय के बारे में विस्तार से बताया। जागरुकता कार्यशाला में कई डॉक्टर व स्वास्थ्य कर्मी भी मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें