फोटो गैलरी

Hindi Newsबाबूबरही में कलशयात्रा में गूंजा शिव का जयकारा

बाबूबरही में कलशयात्रा में गूंजा शिव का जयकारा

बाबूबरही मुख्यालय के पास सनपतही गांव स्थित हनुमंत लला सह शिधेश्वर नाथ शिवालय मंदिर परिसर में मंगलवार से शुरू हो रहे चार दिवसीय शिव शक्ति प्राण-प्रतिष्ठा महायज्ञ आयोजन को लेकर कन्याओं ने कलश यात्रा...

बाबूबरही में कलशयात्रा में गूंजा शिव का जयकारा
लाइव हिन्दुस्तान टीमTue, 21 Feb 2017 01:10 PM
ऐप पर पढ़ें

बाबूबरही मुख्यालय के पास सनपतही गांव स्थित हनुमंत लला सह शिधेश्वर नाथ शिवालय मंदिर परिसर में मंगलवार से शुरू हो रहे चार दिवसीय शिव शक्ति प्राण-प्रतिष्ठा महायज्ञ आयोजन को लेकर कन्याओं ने कलश यात्रा निकाली।

पिपराघाट के त्रिवेणी संगम तट पर बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के वेदाचार्य अरुण किशोर ठाकुर व अयोध्या के शंकराचार्य स्वामी लव कुश शास्त्री वेदांती जी महाराज के संग संग यजमान शिवेश्वर झा ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच कलश यात्रा का संकल्प कराया। हर हर महादेव, बोल बम बम शंकर, उमा सूत नंदन, पवन पूत हनुमान आदि जयकारे के बीच कलश लेकर महायज्ञ स्थल पर कन्याएं पहुंची।

शंकराचार्य के संरक्षण में वेदाचार्य ने वैदिक मंत्रों के बीच यज्ञशाला के हवन कुंड में विधिवत श्री-गणेश की आहुति दी। शिव के जयकारा लगते ही न केवल प्रखंड मुख्यालय बल्कि उसके आसपास कई गांव बसे हैं वहां का कोना–कोना शिवमय हो गया है। प्राण-प्रतिष्ठा 23 को होगी। जिस रास्ते से ये यात्रा गुजरी उसे देखने को लोगों का तांता लग गया। धर्म की जय हो पाप का विनाश हो सहित अदि नए लग रहे थे। यात्रा में भवनेश्वर झा, लोकक अभियोजक राजेंद्र राय, दिनेश्वर झा, रम्परिक्षं चौधरी, दिनेश्वर झा, मोहन कुमार, सुरेश सुमन, राम सेवक सहित इलाके भर के गणमान्य लोग शामिल थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें