फोटो गैलरी

Hindi Newsशकुन्तला मिश्रा विवि 25 मार्च से अन्तरराष्ट्रीय संगोष्ठी

शकुन्तला मिश्रा विवि 25 मार्च से अन्तरराष्ट्रीय संगोष्ठी

लखनऊ। निज संवाददाताडॉ. शकुन्तला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय में 25 मार्च को ‘बलूचः इतिहास, संस्कृति एवं उनकी आकांक्षाएं विषय पर दो दिवसीय अन्तराष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया है।...

शकुन्तला मिश्रा विवि 25 मार्च से अन्तरराष्ट्रीय संगोष्ठी
लाइव हिन्दुस्तान टीमWed, 22 Mar 2017 09:22 PM
ऐप पर पढ़ें

लखनऊ। निज संवाददाताडॉ. शकुन्तला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय में 25 मार्च को ‘बलूचः इतिहास, संस्कृति एवं उनकी आकांक्षाएं विषय पर दो दिवसीय अन्तराष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया है। इसमें बलूच आन्दोलन के नेता एवं सेनानी मीर मजदक दिलशाद शिरकत करेंगे। 26 मार्च तक चलने वाली संगोष्ठी का आयोजन विश्वविद्यालय के इतिहास विभाग की ओर से किया जा रहा है। विश्वविद्यालय के प्रो. एपी तिवारी ने बताया कि मीर मजदक दिलशाद बलूचों द्वारा चलाए जा रहे आन्दोलन के लिए अन्तराष्ट्रीय समर्थन जुटाने नजरिए से विविध देशों का भ्रमण कर रहे हैं। संगोष्ठी में दक्षिण एशियाई सामरिक एवं कूटनीतिक मामलों के विशेषज्ञ एवं भारतीय विदेश सेवा के पूर्व वरिष्ठ अधिकारी राना बनर्जी मूल भाषण देंगे। संगोष्ठी में अफगानिस्तान के काबुल विश्वविद्यालय, नेपाल के त्रिभुवन विश्वविद्यालय, नेपाल, अफगानिस्तान संग्रहालय, नई दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय, सोमालिया विश्वविद्यालय, ग्वालियर के जीवाजी विश्वविद्यालय, ग्वालियर, दिल्ली विश्वविद्यालय, बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय, काशी विद्यापीठ, जामिया मिलिया विश्वविद्यालय, गुरूनानक देव विश्वविद्यालय, पूना विश्वविद्यालय समेत कई अन्य विश्वविद्यालयों के इतिहासकार एवं विशेषज्ञ भाग लेंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें