फोटो गैलरी

Hindi Newsएसडीएम के हमलावर जमानत रदद करवाने हाईकोर्ट जाएंगे डीएम

एसडीएम के हमलावर जमानत रदद करवाने हाईकोर्ट जाएंगे डीएम

एसडीएम ज्योत्सना यादव पर हमला करने वाले अवधेष द्विवेदी की जमानत रदद करवाने के लिए अधिकारी हाईकोर्ट की षरण में जाएंगे। डीएम कौषल राज षर्मा उन्होंने बताया कि दोषी कोई भी किसी भी कीमत पर बख्षा नहीं...

एसडीएम के हमलावर जमानत रदद करवाने  हाईकोर्ट जाएंगे डीएम
Sat, 27 May 2017 12:00 AM
ऐप पर पढ़ें

बीकेटी। हिन्दुस्तान संवाद

एसडीएम ज्योत्सना यादव पर हमला करने वाले अवधेश द्विवेदी की जमानत रद्द करवाने के लिए अधिकारी हाईकोर्ट की षरण में जाएंगे। डीएम कौशल राज षर्मा उन्होंने बताया कि दोषी कोई भी किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाऐगा। बीकेटी में 22 मई को अवैध निर्माण के खिलाफ अभियान के दौरान वकील अवधेश द्विवेदी ने एसडीएम बीकेटी पर हमला कर दिया था। जिसके बाद उनकी गिरफतारी कर आधा दर्जन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था। लेकिन बीकेटी पुलिस ने सोमवार को देर रात वकील को निजी मुचलके पर छोड़ दिया गया था। गौरतलब है कि एसडीएम के हमलावर अवधेश द्विवेदी जनपद अमेठी से हत्या के आरोपी हैं और इस समय जमानत पर हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें