फोटो गैलरी

Hindi Newsचुनाव आयोग की मंजूरी के बाद योगेश्वर राम मिश्रा बनारस के नए डीएम बने

चुनाव आयोग की मंजूरी के बाद योगेश्वर राम मिश्रा बनारस के नए डीएम बने

- जयगुरूदेव समागम में भगदड़ में हुई मौतों के बाद हटाए गए थे बनारस के डीएम विजय किरन आनंद - एसएसपी आकाश कुलहरी भी हटाए गए थे और एसपी सिटी व एडीएम सिटी सहित कई हुए थे सस्पेंड विशेष संवाददाता / राज्य...

चुनाव आयोग की मंजूरी के बाद योगेश्वर राम मिश्रा बनारस के नए डीएम बने
लाइव हिन्दुस्तान टीमWed, 19 Oct 2016 07:30 PM
ऐप पर पढ़ें

- जयगुरूदेव समागम में भगदड़ में हुई मौतों के बाद हटाए गए थे बनारस के डीएम विजय किरन आनंद - एसएसपी आकाश कुलहरी भी हटाए गए थे और एसपी सिटी व एडीएम सिटी सहित कई हुए थे सस्पेंड विशेष संवाददाता / राज्य मुख्यालयकेंद्रीय चुनाव आयोग के निर्देश पर प्रदेश सरकार ने बुधवार को आईएएस अधिकारी योगेश्वर राम मिश्रा को बनारस का नया डीएम बनाया है। वे अभी तक विशेष सचिव सिंचाई के पद पर तैनात थे। श्री मिश्रा गुरुवार को बनारस जाकर कार्यभार ग्रहण करेंगे। बनारस में बाबा जयगुरूदेव के समागम में हुई भगदड़ में कई मौतों के बाद सरकार ने वहां के डीएम विजय किरन आनंद को हटाने और नए डीएम की तैनाती के लिए चुनाव आयोग से अनुमति मांगी गई थी। श्री मिश्रा इससे पहले बाराबंकी और फैजाबाद के डीएम रह चुके हैं। पिछले दिनों बनारस में बाबा जयगुरूदेव के समागम में हुई भगदड़ के बाद सरकार ने वहां के डीएम विजय किरन आनंद को हटाने के बाद से डीएम का पद खाली हो गया था। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चुनाव कार्य में लगे अफसरों के तबादलों पर चुनाव आयोग द्वारा लगाई गई रोक के कारण सरकार को डीएम को हटाने से पहले और नए की तैनाती के लिए आयोग से अनुमित लेनी पड़ी। आयोग की मंजूरी के बाद जहां विजय किरन आनंद को हटा दिया, वहीं योगेश्वर रांम मिश्र को नया डीएम बना दिया है। इस मामले में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कड़ा रुख अपनाते हुए एसएसपी आकाश कुलहरी को भी हटा दिया था। साथ ही एसपी सिटी और एडीएम सिटी सहित कई अफसरों को लापरवाही के आरोप में निलंबित कर दिया था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें