फोटो गैलरी

Hindi Newsसीएम योगी 19 जून को कराएंगे योग दिवस का पूर्वाभ्यास

सीएम योगी 19 जून को कराएंगे योग दिवस का पूर्वाभ्यास

राज्य मुख्यालय। विशेष संवाददाता। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस का पूर्वाभ्यास 19 जून को रमाबाई अम्बेडकर मैदान में कराने को कहा है। इस दिन सीएम वहां खुद मौजूद रह कर सारी...

सीएम योगी 19 जून को कराएंगे योग दिवस का पूर्वाभ्यास
Sat, 10 Jun 2017 06:55 PM
ऐप पर पढ़ें

राज्य मुख्यालय। विशेष संवाददाता। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस का पूर्वाभ्यास 19 जून को रमाबाई अम्बेडकर मैदान में कराने को कहा है। इस दिन सीएम वहां खुद मौजूद रह कर सारी तैयारियों का जायजा लेंगे। रमाबाई अम्बेडकर मैदान में 21 जून होने वाले योग दिवस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिरकत करेंगे। मुख्यमंत्री ने इसीलिए शनिवार को सचिवालय एनेक्सी में योग दिवस पर लखनऊ में होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों की गहराई से समीक्षा की। इस मौके पर केंद्र सरकार के आयुष विभाग के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीपद यशोनाईक व प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री आशुतोष टंडन भी मौजूद थे। सीएम ने कहा कि सभी जिलों में सम्पन्न होने वाले कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री शामिल होंगे। इसके अलावा, सांसद एवं विधायक भी अपने-अपने क्षेत्र में होने वाले कार्यक्रम में शामिल होंगे। शहर में साफ-सफाई का कार्य 19 जूनतक अभियान चलाकर पूरा कराया जाए। सड़कों व अन्य सार्वजनिक स्थलों पर कम बिजली खपत वाले एलईडी बल्ब तत्काल लगाएं जाएं।लापरवाही बदर्शत नहीं, होगी सख्त कार्रवाई : सीएम मुख्यमंत्री ने कहा कि पर लखनऊ सहित सभी जिलों में होने वाले कार्यक्रमों को सुव्यवस्थित ढंग कराने के लिए सभी जरूरी प्रबन्ध समय से पूरे कर लिए जाएं। किसी भी स्तर पर उदासीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। लापरवाही बरतने वालों की जिम्मेदारी तय करते हुए ऐसे कर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। अवैध रूप से तथा बेतरतीब ढंग से स्थापित होर्डिंगों को भी अविलम्ब हटाया जाए। बैठक में बताया गया कि अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम के लिए विभिन्न विभागों एवं संस्थाओं को 55,000 से अधिक फार्म उपलब्ध कराये गये हैं। सभी संस्थाओं को व्हाट्सएप ग्रुप पर भी जोड़ा गया है। मुख्य कार्यक्रम स्थल पर प्रतिभागियों को ले जाने एवं वापस लाने के लिए परिवहन विभाग तथा राज्य सड़क परिवहन निगम के माध्यम से बसों की व्यवस्था करायी जा रही है। यह दिए खास निर्देश - दूरदर्शन से मुख्य आयोजन का लाइव टेलीकास्ट कराने की व्यवस्था कराई जाए - प्रतिभागियों की डाटा फीडिंग करते हुए समय से प्रतिभागियों को परिचय-पत्र दिए जाएं - रमाबाई अम्बेडकर मैदान सहित शहर के 11 पार्क योग कार्यक्रम के लिए वरिष्ठ अधिकारियों को नोडल अधिकारी नामित किया जाए। - मुख्य आयोजन स्थल तथा दूसरे पार्क में साफ-सफाई, स्वच्छ पेयजल, शौचालय, पब्लिक एड्रेस सिस्टम, चिकित्सा, अग्निशमन, विद्युत एवं सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की जाए। - वाहन चालकों को सावधानीपूर्वक वाहन चलाने के लिए पहले से ही आगाह कर दिया जाए। -उपयोग में लाए जाने वाले वाहनों की भी फिटनेस सम्बन्धी जांच समय से सुनिश्चित कर ली जाए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें