फोटो गैलरी

Hindi Newsयोगी से मिले यूएस इंडिया बिजनेस काउंसिल के प्रतिनिधि

योगी से मिले यूएस इंडिया बिजनेस काउंसिल के प्रतिनिधि

राज्य मुख्यालय। विशेष संवाददाता। यूएस इण्डिया बिजनेस काउंसिल के प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की और प्रदेश सरकार द्वारा लिए जा रहे निर्णयों की खुले मन से प्रशंसा की।...

योगी से मिले यूएस इंडिया बिजनेस काउंसिल के प्रतिनिधि
Tue, 06 Jun 2017 08:22 PM
ऐप पर पढ़ें

राज्य मुख्यालय। विशेष संवाददाता। यूएस इण्डिया बिजनेस काउंसिल के प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की और प्रदेश सरकार द्वारा लिए जा रहे निर्णयों की खुले मन से प्रशंसा की। प्रतिनिधियों ने कहा कि कि ये सभी फैसले प्रदेश के विकास में निर्णायक साबित होंगे। यूएस इण्डिया बिजनेस काउंसिल के प्रतिनिधियों ने मंगलवार को शास्त्री भवन में मुलाकात की। डॉ. मुकेश आघी के नेतृत्व में आए इस प्रतिनिधिमण्डल ने राज्य में शिक्षा, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, विश्वस्तरीय मेडिकल डिवाइसेज जैसे स्टेण्ट के उत्पादन, खाद्य प्रसंस्करण, पेयजल तकनीक, टेक्नोलाजी, पर्यटन इत्यादि क्षेत्रों में सहयोग की इच्छा जतायी। श्री आघी ने बताया कि यह काउंसिल भारत और अमेरिका के मध्य व्यापार को प्रोत्साहन देने का कार्य करती है। उन्होंने कहा कि इसी क्रम में काउंसिल उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के विकास कार्यक्रमों में अपना सहयोग देना चाहती है।इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधिमण्डल के प्रस्तुतिकरण को ध्यान से देखा और राज्य की नीतियों एवं उद्देश्यों के अनुरूप आपसी सहयोग बढ़ाने की दिशा में काम करने की इच्छा व्यक्त की। मुख्य सचिव राहुल भटनागर ने राज्य सरकार की ओर से यूएस इण्डिया बिजनेस काउंसिल के प्रतिनिधियों को प्रदेश की विभिन्न नीतियों एवं कार्यक्रमों के विषय में जानकारी दी और भविष्य में आपसी सहयोग बढ़ाने की दिशा में काम करने की इच्छा जतायी।बैठक में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री, विशेष सचिव मुख्यमंत्री सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें