फोटो गैलरी

Hindi Newsछुट्टी के दिन धार्मिक आयोजनों के कारण रेंगता रहा शहर का ट्रैफिक

छुट्टी के दिन धार्मिक आयोजनों के कारण रेंगता रहा शहर का ट्रैफिक

चारबाग, आलमबाग,कैसरबाग, लक्ष्मण मेला मैदान और बड़ा इमामबाड़ा के पास लगा जाम लखनऊ निज संवाददाता छुट्टी के दिन यानी रविवार को भी लोग दिनभर जाम से जूझते रहे। कई जगह राहगीर काफी देर तक एक ही जगह फंसे...

छुट्टी के दिन धार्मिक आयोजनों के कारण रेंगता रहा शहर का ट्रैफिक
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 06 Nov 2016 07:22 PM
ऐप पर पढ़ें

चारबाग, आलमबाग,कैसरबाग, लक्ष्मण मेला मैदान और बड़ा इमामबाड़ा के पास लगा जाम लखनऊ निज संवाददाता छुट्टी के दिन यानी रविवार को भी लोग दिनभर जाम से जूझते रहे। कई जगह राहगीर काफी देर तक एक ही जगह फंसे रहे, जबकि कुछ जगह वाहन रेंगते हुए नजर आए। पुराने शहर में भी रूमी गेट और हरदोई रोड पर जाम लगा। वजह यह थी कि शहर में कई आयोजन थे। छठ पूजा के अलावा, सिख समुदाय का नगर कीर्तन और शिया समुदाय द्वारा मनाया जाने वाला बैतूलमाल का अशरा। हालांकि, छठ पूजा पर ट्रैफिक पुलिस ने पर्याप्त इंतजाम कर रखा था। बैतूलमाल के अशरे पर पुराने शहर में डायवर्जन भी किया गया था। इसके बावजूद लोग जाम में फंसे। चारबाग में रेलवे स्टेशन से लेकर बस अड्डे तक राहगीर फंस गए। वजह यह थी कि नगर कीर्तन के कारण बांसमण्डी की ओर से आवागमन प्रतिबंधित था। जिससे उधर का ट्रैफिक घूमकर मुख्य मार्ग पर आ गया। छठ पूजा पर यात्रियों की भीड़ भी अचानक उमड़ पड़ी। आलमबाग में भी कुछ जगह नगर कीर्तन का आयोजन होने से ट्रैफिक व्यवस्था वहां से लेकर चारबाग तक ध्वस्त हो गई। इधर, का ट्रैफिक नाका की ओर गया तो रकाबगंज चौराहे तक वाहन फंसते चले गए। हालांकि यहां पर चौकी प्रभारी राजेश सिंह ने बैरीकेडिंग पहले से लगा रखी थी। पुलिस भी मुस्तैद थी। जिसके कारण वाहन रुक-रुक कर निकलते चले गए। यहां जाम की एक वजह नक्खास की साप्ताहिक बाजार भी थी। गोमती के किनारे वाली सड़कों पर हर जगह जामबैतूलमाल के अशरे का जुलूस शाम करीब 5.30 पर टीबी अस्पताल के करीब इमली वाली मस्जिद से निकल कर पुल झाऊलाल तक जाता है। इस वजह से रविवार को कुछ देर के लिए हरदोई रोड पर ट्रैफिक रोका गया। जिससे बड़ा इमामबाड़ा वाली रोड पर ट्रैफिक का दबाव बढ़ गया। उधर, कुड़ियाघाट से छठ पूजा करके लोग निकले तो रूमी गेट पुलिस चौकी के सामने जाम लग गया। यहां चौकी के करीब नींबू पार्क के सामने एक ओर की सड़क निर्माणाधीन होने के कारण भी ट्रैफिक एक ओर ही चल रहा था। चौकी प्रभारी संजीत सोनकर और अमरजीत सिंह ने एक घंटे की मशक्कत के बाद जाम खुलवाया। लक्ष्मण मेला मैदान से भैंसाकुण्ड तक लम्बा जामछठ पूजा का मुख्य आयोजन लक्ष्मण मेला मैदान में था। यहां दूर-दराज से लोग पूजा-अर्चना करने आए थे। यहां ट्रैफिक पुलिस के अलावा सिविल पुलिस की ड्यूटी लगाई गई थी। वाहन पार्किंग नीचे मैदान में ही थी। इसके बावजूद नेशनल कॉलेज से लक्ष्मण मेला मैदान की ओर मुड़ते ही जाम लग गया। पुलिसकर्मी चहल कदमी करते रहे लेकिन वाहनों की कतार भैंसाकुण्ड तक पहुंच गई। लोग 15 मिनट का सफर एक घंटे में पूरा कर सके।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें