फोटो गैलरी

Hindi Newsप्रधानमंत्री के शहर आगमन पर ट्रैफिक डायवर्जन

प्रधानमंत्री के शहर आगमन पर ट्रैफिक डायवर्जन

दशहरा पर मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लखनऊ में रहेंगे। इस दौरान वह ऐशबाग रामलीला मैदान में चल रहे कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। इसके मद्देनजर कई मार्गों पर ट्रैफिक डायवर्जन किया गया है। एएसपी...

प्रधानमंत्री के शहर आगमन पर ट्रैफिक डायवर्जन
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 09 Oct 2016 08:50 PM
ऐप पर पढ़ें

दशहरा पर मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लखनऊ में रहेंगे। इस दौरान वह ऐशबाग रामलीला मैदान में चल रहे कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। इसके मद्देनजर कई मार्गों पर ट्रैफिक डायवर्जन किया गया है। एएसपी ट्रैफिक हबीबुल हसन ने बताया कि..

यहां रहेगी रोक

कानपुर की तरफ से आने वाले भारी वाहनों को जुनाबगंज मोड़ थाना बन्थरा, सरोजनीनगर, कानपुर रोड अमौसी एयरपोर्ट की ओर वीवीआईपी के आवागमन से एक घण्टा पूर्व रोका/डायवर्जन किया जाएगा। वहीं शहीद पथ मोड़ कानपुर रोड से शहीद पथ होते हुए बड़े वाहन नहीं जा सकेंगे।

इधर से जाएं

यह वाहन मोहनलालगंज/कटी बगिया, मोहन रोड़/बुद्धेश्वर होकर अपने गतंव्य को जा सकेंगे।

यहां रहेगी रोक

रायबरेली/मोहनलालगंज रोड की तरफ से आने वाले भारी वाहन उतरेठिया-शहीद पथ पुल की ओर नहीं जा सकेंगे।

इधर से जाएं

इन वाहनों को मोहनलालगंज तिराहे से रोका/डायवर्जन किया जायेगा और यह गोसाईंगंज या जुनाबगंज होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे।

यहां रहेगी रोक

सुलतानपुर रोड से आने वाले भारी वाहन अहिमामऊ शहीद पथ पुल की ओर नहीं आ सकेंगे।

इधर से जाएं

यह वाहन गोसाईगंज मोड से रोका/डायवर्जन किया जायेगा और यह मोहनलालगंज जुनाबगंज होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे।

यहां रहेगी रोक

फैजाबाद रोड/गोमतीनगर से आने वाले भारी वाहन अहिमामऊ शहीद पथ पुल से शहीद पथ होते हुए रायबरेली/कानपुर रोड की ओर नहीं जा सकेंगे।

इधर से जाएं

यह वाहन अहिमामऊ शहीद पथ पुल से बायें सुलतानपुर रोड, गोसाईगंज, मोहनलालगंज, जुनाब गंज होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे।

यहां रहेगी रोक

हरदोई की तरफ से बाराबिरवा की ओर आने वाला भारी वाहनों को बुद्धेश्वर चौराहे से दाहिनें मोहान रोड/पारा थाना के पास वीवीआईपी के आवागमन से एक घण्टा पूर्व रोका/डायवर्जन किया जायेगा।

यहं रहेगी रोक

लालमाधव (हैदरगंज) तिराहे से सामान्य यातायात ऐशबाग ईदगाह/ रामलीला मैदान की ओर नहीं

आ सकेगा।

इधर से जाएं

यह यातायात बाजारखाला या बुलाकी अडडा, ऐवरेडी,मवैया होकर अपने गतंव्य को जा सकेगा।

यहां रहेगी रोक

बाबू लाल हलवाई चौराहे से सामान्य यातायात एसएन मिश्रा द्वार/रामलीला मैदान की ओर नहीं आ सकेगा।

इधर से जाएं

यह यातायात शास्त्री नगर, अहियागंज होकर अपने गतंव्य को जा सकेगा।

यहां रहेगी रोक

रस्तोगी इन्टर कालेज (कपूर मोटर्स) तिराहा से सामान्य यातायात ऐशबाग रामलीला मैदान की ओर

नहीं आ सकेगा।

इधर से जाएं

यह यातायात शास्त्री नगर या राजेन्द्रनगर होकर अपने गतंव्य को जा सकेगा।

यहां रहेगी रोक

ऐशबाग ईदगाह तिराहे से सामान्य यातायात रामलीला मैदान की ओर नहीं जा सकेगा।

इधर से जाएं

यह यातायात शहीद उधम सिंह द्वार/तिराहे से होकर अपने गतंव्य को जा सकेगा।

यहां रहेगी रोक

ऐशबाग ओबर ब्रिज से नाका साईड से सामान्य यातायात ऐशबाग ईदगाह/रामलीला मैदान की ओर नहीं जा सकेगा।

इधर से जाएं

यह ट्रैफिक ऐशबाग पुल के नीचे से मोतीनगर होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा।

यहां रहेगी रोक

राजेन्द्र नगर चैराहे से सामान्य यातायात ऐशबाग ईदगाह/रामलीला मैदान की ओर नहीं जा सकेगा।

इधर से जाएं

यह यातायात राजेन्द्र नगर या मोतीनगर होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा।

यहां रहेगी रोक

नाका चौराहे से सामान्य यातायात राजेन्द्र नगर, ऐशबाग ईदगाह/रामलीला मैदान की ओर नहीं जा

सकेगा।

इधर से जाएं

यह यातायात नत्था,मवैया तिराहा या रकाबगंज पुल होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा।

यहां रहेगी रोक

महानगर/गोमतीनगर की तरफ से आने वाली सिटी बसें हजरतगंज, रॉयल होटल, हुसैनगंज की ओर नहीं जा सकेगी।

इधर से जाएं

यह ट्रैफिक संकल्प वाटिका तिराहे से बाये एवं पीएनटी तिराहे, गांधी सेतु, गोल्फ क्लब, बंदरियाबाग, लालबत्ती, कैन्ट होकर अपने गतंव्य को जा सकेगी।

यहां रहेगी रोक

यदि वीवीआईपी का कार्यक्रम राजभवन के लिये होता है तो बन्दरियाबाग चौराहे से राजभवन के

सामने से सामान्य यातायात नहीं जा सकेगा।

इधर से जाएं

यह यातायात गोल्फ क्लब/पार्क रोड/सिसेण्डी से होकर अपने गतंव्य को जा सकेगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें