फोटो गैलरी

Hindi Newsभाजपा विधायक का नाम हटाने पर होमगार्ड एसोसिएशन अफसरों से मिला

भाजपा विधायक का नाम हटाने पर होमगार्ड एसोसिएशन अफसरों से मिला

- आरोप पुलिस ने तहरीर में भाजपा विधायक और उनके समर्थकों का नाम हटवाया

भाजपा विधायक का नाम हटाने पर होमगार्ड एसोसिएशन अफसरों से मिला
Wed, 07 Jun 2017 11:44 PM
ऐप पर पढ़ें

- सहकारिता भवन के पास भाजपा विधायक के गुर्गो ने ट्रैफिक होमगार्ड को मारा था थप्पड़ - आरोप पुलिस ने तहरीर में विधायक और उनके समर्थकों का नाम हटवाया लखनऊ। निज संवाददाताट्रैफिक होमगार्ड को भाजपा विधायक के गुर्गों के थप्पड़ मारने वाले मामले में एसोसिएशन बुधवार को डीजी होमगार्ड समेत आला अफसरों से मिला। आरोप है कि होमगार्ड को पीटने वालों में विधायक भी शामिल थे लेकिन पुलिस ने तहरीर से उनका नाम हटवा दिया था। इस मामले में जिला कमांडेंट ने सीएम से लेकर डीजीपी तक पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की है। सहकारिता भवन के पास मंगलवार को विपरीत दिशा से सफारी लेकर घुसे भाजपा विधायक को ट्रैफिक होमगार्ड अमित सरीन ने रोका था। इससे भड़के उनके गुर्गों ने गाड़ी से उतरकर अमित की पिटाई कर दी थी। मौके पर पहुंचे टीएसआई प्रेमशंकर शाही ने उन लोगों को रोकने की कोशिश की तो उनके साथ भी अभ्रदता की। अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद होमगार्ड ने कैसरबाग कोतवाली में तहरीर दी थी।एसोसिएशन ने सीएम व डीजीपी को पत्र लिखाहोमगार्ड एसोसिएशन के अध्यक्ष रामेंद्र यादव का कहना है कि होमगार्ड कड़ी मेहनत करके ड्यूटी करते हैं। ऐसे में विधायक व नेता आए दिन होमगार्डो की पिटाई करते हैं। पुलिस भी होमगार्डों को चलता कर देती है। एसोसिएशन ने एएसपी ट्रैफिक पर भी आरोप लगाया विधायक के बवाल की जानकारी बाद भी वह मौके पर नहीं पहुंचे। एसोसिएशन की मांग पर जिला कमांडेंट सुधाकराचार्य पांडेय ने सीएम और डीजीपी को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की है। एसएसपी दीपक कुमार ने बुधवार को होमगार्ड को थप्पड़ मारने के मामले में होमगार्ड के साथ मौजूद टीएसआई प्रेमशंकर शाही को बुलाकर मामले की पूरी जानकारी ली है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें