फोटो गैलरी

Hindi Newsतुम सम पुरुष न मोहि सम नारी, यह संयोग विधि रचा बिहारी

तुम सम पुरुष न मोहि सम नारी, यह संयोग विधि रचा बिहारी

इकौना में चल रहे रामलीला में रविवार को सातवे दिन सीता हरण, सुग्रीव मित्रता, बालिवध व लंका दहन का मंचन किया गया। दिखाया गया कि लंका के राजा रावण की बहन सूपर्णखा जंगल में निवास कर रहे राम लक्ष्मण के...

तुम सम पुरुष न मोहि सम नारी, यह संयोग विधि रचा बिहारी
लाइव हिन्दुस्तान टीमMon, 10 Oct 2016 07:20 PM
ऐप पर पढ़ें

इकौना में चल रहे रामलीला में रविवार को सातवे दिन सीता हरण, सुग्रीव मित्रता, बालिवध व लंका दहन का मंचन किया गया। दिखाया गया कि लंका के राजा रावण की बहन सूपर्णखा जंगल में निवास कर रहे राम लक्ष्मण के रूप पर मोहित हो जाती है। वह श्रीराम के सामने तुम सम पुरुष न मोहि सम नारी, यह संयोग विधि रचा बिहारी अर्थात हे राम तुम्हारे समान न कोई पुरुष है न मेरे समान कोई नारी, इस लिए तुम मुझसे विवाह कर लो। राम के मना करने पर सूपर्णनखा लक्ष्मण के सामने विवाह का प्रस्ताव करती है। लक्ष्मण के मना करने के बाद भी जब सूपणखा नही मानती है तो लक्ष्मण ने सूपर्णखा को सबक सिखाते हुए उसकी नाक काट लेते हैं। इस बात को सूपर्णखा पहले अपने भाइयों खरदूषण फिर रावण को बताती है। बहन की नाक कटने पर क्रोधित रावण श्रीराम से बदला लेने की सोंच लेता है। जब श्रीराम व लक्ष्मण शिकार को जाते हैं। उसी समय रावण साधू का वेष धारण करके सीता से भिक्षा मांगता है और धोखा देकर माता सीता का अपहरण कर लेता है। वापस आने पर जब माता सीता कुटिया में नही मिली तो उनकी खोज शुरू होती है। जटायू नामक पंक्षी की तरफ से यह बताए जाने कि माता सीता का रावण अपहरण कर लंका ले गया है। राम व लक्ष्मण बहुत दुखी होते हैं। उसी समय राम व सुग्रीव की मित्रता होती है। सुग्रीव के दुश्मन बालि का वध कर राम बानरों की सेना बना कर लंका पर आक्रमण की योजना बनाते है। आक्रमण से पहले हनुमान जी को माता सीता का पता लगाने के लिए लंका भेजा जाता है। अशोक वाटिका में हनुमान को माता सीता का दर्शन होता है। राम का संदेश देने के बाद हनुमान अशोक वाटिका में फल खाने के बहाने वहां उत्पात मचाते है। रावण के पुत्र मेधनाथ हनुमान को बन्दी बना कर रावण के दरवार में पेश करता है। रावण हनुमान की पूंछ में आग लगा कर छोड़ देने का दण्ड देता है। हनुमान जलती पूंछ से लंका में आग लगा देते हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें