फोटो गैलरी

Hindi Newsराजनैतिक दलों को भी आरटीआई के दायरे में लाने की मांग

राजनैतिक दलों को भी आरटीआई के दायरे में लाने की मांग

राजनैतिक दलों को भी आरटीआई के दायरे में लाए जाने समेत विभिन्न मांगों को लेकर भ्रष्टाचार मुक्ति आन्दोलन ने गुरुवार को जीपीओ पार्क में प्रदर्शन किया। इस दौरान सभी ने भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए जमकर...

राजनैतिक दलों को भी आरटीआई के दायरे में लाने की मांग
लाइव हिन्दुस्तान टीमThu, 01 Dec 2016 06:11 PM
ऐप पर पढ़ें

राजनैतिक दलों को भी आरटीआई के दायरे में लाए जाने समेत विभिन्न मांगों को लेकर भ्रष्टाचार मुक्ति आन्दोलन ने गुरुवार को जीपीओ पार्क में प्रदर्शन किया। इस दौरान सभी ने भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी की। इससे पूर्व सभी ने बेगम हजरत महल पार्क से जीपीओ तक विरोध मार्च भी निकाला। प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे रामप्यारे त्रिवेदी ने कहा कि भ्रष्टाचार तेजी से पनप रहा है। लोकपाल कानून लागू होने के बाद ही इसपर अंकुश लग सकेगा। काफी देर चले प्रदर्शन के बाद प्रधानमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन जिला प्रशासन के अधिकारियों को देकर प्रदर्शन समाप्त किया। इस दौरान सोनिका वीरेन्द्र मिश्र, एसएन शुक्ला, चन्द्रभूषण पाण्डेय, संदीप द्विवेदी आदि शामिल रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें