फोटो गैलरी

Hindi Newsयूपी में बिजली सप्लाई ठप कर सकती हैं बिजली कंपनियां

यूपी में बिजली सप्लाई ठप कर सकती हैं बिजली कंपनियां

24 घंटे बिजली सप्लाई करने की योजना को लग सकता है झटका भारी बकाये पर एनटीपीसी समेत कई कंपनियों ने पावर कॉरपोरेशन को थमाया नोटिसबिजली कंपनियों का 15 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा बकायाप्रमुख संवाददाता /...

यूपी में बिजली सप्लाई ठप कर सकती हैं बिजली कंपनियां
लाइव हिन्दुस्तान टीमThu, 29 Sep 2016 02:08 PM
ऐप पर पढ़ें

24 घंटे बिजली सप्लाई करने की योजना को लग सकता है झटका भारी बकाये पर एनटीपीसी समेत कई कंपनियों ने पावर कॉरपोरेशन को थमाया नोटिसबिजली कंपनियों का 15 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा बकायाप्रमुख संवाददाता / राज्य मुख्यालययूपी में 24 घंटे बिजली सप्लाई करने की योजना को बड़ा झटका लग सकता है। भारी बकाये का भुगतान न होने के कारण बिजली कंपनियों ने पावर कॉरपोरेशन प्रबंधन को नोटिस जारी कर दिया है। भुगतान न होने पर बिजली कंपनियों ने यूपी को बिजली सप्लाई ठप करने की धमकी दी है। 15 दिन के भीतर शहरों को 24 घंटे बिजली सप्लाई करने की योजना पर काम कर रहा पावर कॉरपोरेशन प्रबंधन कंपनियों के इस रुख से सकते में है। एनटीपीसी समेत प्रदेश और बाहर की बिजली कंपनियों का पावर कॉरपोरेशन पर 15 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा बकायेदारी बताई जा रही है। इसमें सबसे बड़ा हिस्सा एनटीपीसी का है। यूपी को बिजली सप्लाई में अहम भूमिका निभाने वाली एनटीपीसी का 7 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा बकाया है। विद्युत उत्पादन निगम और निजी क्षेत्र की कंपनियों का भी काफी पैसा कॉरपोरेशन पर बकाया है। उधार की बिजली खरीद कर सप्लाई कर रहे पावर कॉरपोरेशन की माली हालत को देखते हुए संकट बढ़ सकता है। बकाये को लेकर कंपनियों के सख्त रुख पर कॉरपोरेशन प्रबंधन जैसे-तैसे हालात को काबू करने में जुटा है। कॉरपोरेशन के अफसरों की कोशिश कुछ रकम देकर कंपनियों से थोड़ी मोहलत लेने की है ताकि बिजली संकट को टाला जा सके। माली हालत खराब होने के कारण कॉरपोरेशन के सामने ज्यादा विकल्प नहीं हैं। तमाम प्रयासों के बावजूद कॉरपोरेशन को राजस्व वसूली अभियान में अपेक्षित सफलता नहीं मिल सकी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें