फोटो गैलरी

Hindi Newsपीसीएस से आईएएस का कोई मुकाबला नहीं-मुख्य सचिव

पीसीएस से आईएएस का कोई मुकाबला नहीं-मुख्य सचिव

- मैंने शुरुआती दिनों में पीसीएस से बहुत कुछ सीखा-राहुल भटनागर- यूपी पीसीएस एसोसिएशन का चुनाव आज, अब हर साल होगी एजीएम - राज्यपाल राम नाईक आज करेंगे दो दिवसीय अधिवेशन का समापन विशेष संवाददाता / राज्य...

पीसीएस से आईएएस का कोई मुकाबला नहीं-मुख्य सचिव
लाइव हिन्दुस्तान टीमSat, 03 Dec 2016 10:11 PM
ऐप पर पढ़ें

- मैंने शुरुआती दिनों में पीसीएस से बहुत कुछ सीखा-राहुल भटनागर- यूपी पीसीएस एसोसिएशन का चुनाव आज, अब हर साल होगी एजीएम - राज्यपाल राम नाईक आज करेंगे दो दिवसीय अधिवेशन का समापन विशेष संवाददाता / राज्य मुख्यालयमुख्य सचिव राहुल भटनागर ने कहा है कि पीसीएस का आईएएस से कोई मुकाबला नहीं है। ऐसे-ऐसे पीसीएस उन्होंने देखे हैं जिनका आईएएस से कोई मुकाबला नहीं है। यूपी का पीसीएस संवर्ग देश का सर्वोच्च संवर्ग है। मुख्य सचिव ने कहा कि पीसीएस की भूमिका तहसील से लेकर शासन तक होती है। यह अधिवेशन रेगुलर होना चाहिए। जिसमें इस बात का विचार हो कि कैसे डिलीवरी सिस्टम को सुधारें। कैसे जल्द फैसले किए जाएं। गुड गवर्नेंस कैसे हो। युवाओं के अच्छे काम का प्रजेंटेशन हो। नियम विरुद्ध न करें, लेकिन सिस्टम में रहकर तेज विकास से प्रदेश को बढ़ाएं। एसोसिएशन के अध्यक्ष कैप्टेन अमिताभ प्रकाश ने मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए कहा कि नौ साल बाद संवर्ग की परंपरा को जीवित किया गया। हम हमेशा समाज व शासन की अपेक्षाओं पर खरा उतरे हैं। पीसीएस से प्रोन्नत अफसरों को डीएम, कमिश्नर बनाया गया। पीसीएस ने रखीं यह मांगे एसोसिएशन के महासचिव पवन गंगवार ने कहा कि वर्ष 2012 तक 78 बैच तक के ही कुछ अधिकारी आईएएस बने थे लेकिन पिछले चार सालों में 16 बैच के 240 पीसीएस आईएएस बन चुके हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री का ध्यान आकर्षित करते हुए कहा कि तहसीलदार और एसडीएम का वेतनमान एक है। इसे बढ़ाया जाए। एसडीएम को गनर, वाहन दिया जाए। समयमान वेतनमान पांच साल के बजाए दो साल में दिया जाए। आठ साल की पीसीएस सेवा पर आईएएस में प्रोन्नति का नियम है। अभी 22 साल लग रहे हैं। पंजाब में 18 साल पर दस हजार ग्रेड पे में प्रोन्नति हो जाती है। पीसीएस का 1987 से वेतन पुनरीक्षण नहीं हुआ है। उनका सातवें वेतनमान में वेतन पुनरीक्षण किया जाए। दिल्ली में विशेष वेतन पद के साथ बुनियादी सुविधाएं कैंप आफिस के लिए मिलती है, यहां भी दी जाएं। दुर्घटना में घायल पीसीएस और मृतक पीसीएस के लिए बने कल्याण कोष को सरकार से मदद दी जाए। हर साल हो अधिवेशनज्यादातर अफसरों ने जोर दिया कि अधिवेशन हर साल होना चाहिए। एजीएम में पांच प्रस्ताव भी पारित किए गए। इनमें प्रमुख रूप से यह है कि कल्याण कोष में सदस्यों का योगदान दो हजार रुपये सालाना होगा। अब संबर्ग के किसी सदस्य के आकस्मिक निधन पर उसके आश्रित परिवार को दस लाख की मदद, गंभीर बीमारी की दशा में ढाई लाख तक की मदद, रिटायर पीसीएस को गंभीर बीमारी की दशा में एक लाख तक और मृत्यु होने पर आश्रितों को दो लाख की मदद दी जाएगी। लखनऊ में एसोसिएशन का क्लब और कार्यालय बनाने के लिए कार्यकारी समिति को अधिकृत किया गया। आवासों के लिए सहकारी आवासीय समिति का रजिस्ट्रेशन कराया जाएगा। मुख्यमंत्री ने एसोसिएशन की पत्रिका प्रतिमान का विमोचन किया। मुख्यमंत्री ने राष्ट्रगान पेश करने वाले दिव्यांग बच्चों को उपहार भी वितरित किए। राम नाईक आज करेंगे समापनयूपी पीसीएस एसोसिएशन का रविवार को समापन राज्यपाल राम नाईक लोकभवन सभागार में सवा तीन बजे करेंगे। रविवार को ही पदाधिकारियों का चुनाव होगा। पीसीएस के खूब हुए प्रमोशन-मुख्यमंत्री ने 240 पीसीएस का आईएएस में प्रमोशन किया-1170 विभिन्न वेतनमानों में प्रमोशन हुए। -17 साल से लंबित वरिष्ठता सूची फाइनल की गई।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें