फोटो गैलरी

Hindi Newsआलमबाग कोतवाली में पानी को तरसे सुरक्षाकर्मी

आलमबाग कोतवाली में पानी को तरसे सुरक्षाकर्मी

लखनऊ। हिन्दुस्तान संवादमेट्रो कार्य के दौरान ध्वस्त हुई पाइपलाइन की वजह से बीते एक साल से आलमबाग कोतवाली के आवासीय परिसर, बैरिक में रहने वाले पुलिस कर्मी और उनके परिजनों बूंद-बूंद पानी को तरस गये...

आलमबाग कोतवाली में पानी को तरसे सुरक्षाकर्मी
Thu, 08 Jun 2017 10:00 PM
ऐप पर पढ़ें

लखनऊ। हिन्दुस्तान संवाद

मेट्रो कार्य के दौरान ध्वस्त हुई पाइपलाइन की वजह से बीते एक साल से आलमबाग कोतवाली के आवासीय परिसर, बैरिक में रहने वाले पुलिस कर्मी और उनके परिजनों बूंद-बूंद पानी को तरस गये हैं।

गिरता जलस्तर और बढ़ते तापमान में पानी के लिये जवान दर-दर भटक रहे हैं। परिसर में करीब 150 महिलायें निवास कर रही हैं। उनका कहना है कि परिसर में लगा पम्प की एक मोटर ने काम करना बंद कर दिया है। उन्होंने जलकल और जिम्मेदार अफसरों से शिकायत भी की लेकिन पेयजल संकट खत्म नही लेने का नाम ले रहा है। आवसीय परिसरों में रहने वाले पुलिस कर्मियों ने उनका आरोप है। जलकल ने पम्प की दूसरी बोरिंग की, लेकिन अभी तक विधुत कनेक्शन नही होने की वजह से जरूरत भर पानी के लिए लोग दर-दर भटक रहे है। यहां लगे हेण्डपम्प पहले ही फेल हो चुके है।

-------------------------

आवासीय परिसर में टैंकर से आपूर्ति की जा रही है। जल निगम जो पम्प लगा दिया है। बिजली कनेक्शन नहीं मिल पा रहा है।

महेशचन्द्र आजाद

अधिशासी अभियंता जोन चार, जलकल

-----------------------------

परिसर में हुई जलनिगम की नई बोरिंग के लिए लेसा के जिम्मेदार अफसरों को बिजली कनेक्शन की स्थिति को ठीक करने का जल्द दावा किया।

मीनाक्षी गुप्ता

क्षेत्राधिकारी आलमबाग

------------------------

पेयजल समस्या के लिए उच्चाधिकारियों की ओर से किए गए सर्वे में भरोसा दिया कि पेयजल संकट को दूर कर लिया जाएगा।

आशुतोष त्रिपाठी

इंस्पेक्टर आलमबाग

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें