फोटो गैलरी

Hindi Newsपांचवें जलकल के लिए नगर निगम को मिले ढाई करोड़

पांचवें जलकल के लिए नगर निगम को मिले ढाई करोड़

-नगर निगम की 90 बीघा जमीन पर बनकर तैयार होगा नया जलकल-अमृत योजना के तहत पांचवें जलकल निर्माण का भेजा जाएगा प्रस्ताव लखनऊ। वरिष्ठ संवाददाताकृष्णानगर, आलमबाग, पारा, वृंदावन कालोनी और सरोजनीनगर में रहने...

पांचवें जलकल के लिए नगर निगम को मिले ढाई करोड़
लाइव हिन्दुस्तान टीमThu, 01 Dec 2016 07:16 PM
ऐप पर पढ़ें

-नगर निगम की 90 बीघा जमीन पर बनकर तैयार होगा नया जलकल-अमृत योजना के तहत पांचवें जलकल निर्माण का भेजा जाएगा प्रस्ताव लखनऊ। वरिष्ठ संवाददाताकृष्णानगर, आलमबाग, पारा, वृंदावन कालोनी और सरोजनीनगर में रहने वाली 15 लाख की आबादी का जल संकट दूर हो जाएगा। कानपुर रोड स्थित अलीनगर सुनहरा में शहर का पांचवा जलकल बनेगा।इस क्षेत्र में रहने वालों के लिए पानी बड़ी समस्या है। यहां आधे से अधिक घरों में सबमर्सिबल पम्प और मोटर लगी हैं। पानी की किल्लत नहीं होने पर लोगों को काफी परेशानी होती है। कई बार लोग प्रदर्शन और अधिकारियों का घेराव भी कर चुके हैं। नगर निगम के सदन में जनप्रतिनिधियों की बहस के बाद इस जलकल निर्माण के लिए हरी झण्डी दी जा चुकी है। जलकल नहीं होने की वजह से जल का दोहन इस क्षेत्र में सबसे अधिक हो रहा है। कानपुर रोड पर बाबा रामदेव के आश्रम के पास निर्मित होने वाला यह जलकल 90 बीघा जमीन में बनकर तैयार होगा। गुरुवार को शासन ने नगर निगम को इस स्थान की बाउंड्री कराने के लिए ढाई करोड़ रुपए जारी किये। कब्जे के डर से बाउंड्री वाल कराना मजबूरीअधिकारियों का कहना है कि जलकल की जमीन पर किसी प्रकार का कब्जा न हो इसके लिए बाउंड्री की आवश्यकता जताई गई थी। नगर निगम सदन इस प्रस्ताव को पहले ही हरी झण्डी दे चुका है। नगर निगम ने इस योजना का प्रस्ताव अमृत योजना में भेजने की तैयारी कर रहा है। पहले ही नगर निगम की जमीनों पर काफी कब्जा हो चुका है जिसको हटापाना अधिकारियों के लिए चुनौती बना है। ऐसे में पांचवें जलकल के लिए दी गई भूमि को सुरक्षित रखना पहली प्राथमिकता बनी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें