फोटो गैलरी

Hindi Newsमोदी लहर के बावजूद मोहनलालगंज में भाजपा हारी

मोदी लहर के बावजूद मोहनलालगंज में भाजपा हारी

भाजपा कभी नहीं चख सकी जीत का स्वाद लखनऊ। सुमित गुप्ताउत्तर प्रदेश में मोदी की लहर के बावजूद भाजपा मोहनलालगंज विधानसभा सीट नहीं जीत सकी। आजादी के बाद से अब तक कभी भी यहां कमल नहीं खिला। हार का सिलसिला...

मोदी लहर के बावजूद मोहनलालगंज में भाजपा हारी
लाइव हिन्दुस्तान टीमSat, 11 Mar 2017 09:22 PM
ऐप पर पढ़ें

भाजपा कभी नहीं चख सकी जीत का स्वाद

लखनऊ। सुमित गुप्ता

उत्तर प्रदेश में मोदी की लहर के बावजूद भाजपा मोहनलालगंज विधानसभा सीट नहीं जीत सकी। आजादी के बाद से अब तक कभी भी यहां कमल नहीं खिला। हार का सिलसिला तोड़ने के लिये भाजपा ने इस बार बसपा का दामन छोड़कर आये आरके चौधरी को टिकट दिया लेकिन उन्होंने कमल निशान पर चुनाव लड़ने की बजाए भाजपा के समर्थन से चुनाव लड़ने का फैसला लिया। इसका खामियाजा उन्हें हार के रूप में भुगतना पड़ा। नतीजतन समाजवादी पार्टी लगातार दूसरी बार मोहनलालगंज सीट पर काबिज हो गई।

वर्ष 2012 विधानसभा के चुनावों में समाजवादी पार्टी के चंद्रा रावत ने बीएसपी के अजय पुष्प रावत को हराया था। जबकि आरएसबीपी तीसरे स्थान पर रहे थे। जबकि कांग्रेस के हर्षवर्धन शाह चौथे स्थान पर रहे थे। वहीं 15वीं विधानसभा के चुनावों में आरएसपीबी के आऱके चौधरी ने बीएसपी के पूर्णिमा वर्मा को मात दी थी। समाजवादी पार्टी के संत रावत तीसरे स्थान पर रहे थे। जबकि चौथे स्थान पर काग्रेस की रीना चौधरी रही थीं। वहीं 14वीं विधानसभा के चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार आरके चौधरी ने समाजवादी पार्टी की आरपी सरोज को हराया था। बीएसपी के परिदीन तीसरे स्थान पर रहे थे।

राम लहर में भी मिली थी हार

वर्ष 1991 व 1993 में भी बीजेपी यहां पर जीत नही दर्ज करा सकी, बल्कि दूसरे स्थान पर रही। 1991 में जनता दल के संत बक्स रावत ने बीजेपी के मोहनलाल को चुनाव हराया। मोहनलाल दूसरे स्थान पर रहें। यही हाल 1993 में भी देखने को मिला। 1993 के चुनाव में सपा से चुनाव लड़ने वाले संतबख्श रावत ने बीजेपी के विनोद कुमार को हरा दिया। विनोद कुमार बीजेपी से दूसरे नम्बर पर रहे। जबकि इस बार के चुनाव में पूरे प्रदेश में बीजेपी की लहर रही।

-------------------------------------------------

मोहनलालगंज सीट- अब तक जीते गये प्रत्याशी

1951 महाबीर प्रसाद कांग्रेस

1957 राम सरन यादव प्रजा सोसलिस्ट पार्टी

1957 ख्यालीराम प्रजा सोशलिस्ट पार्टी

1962 राम शंकर कांग्रेस

1964 ख्यालीराम प्रजा सोशलिस्ट पार्टी

1967 नरायनदास कांग्रेस

1969 नरायनदास कांग्रेस

1974 नरायनदास कांग्रेस

1977 संतबख्स रावत जनता पार्टी

1980 संतबख्स रावत जनता पार्टी

1985 चौधरी ताराचंद कांग्रेस

1989 संतबख्स रावत जनता पार्टी

1991 संतबख्स रावत जनता पार्टी

1993 संतबख्स रावत समाजवादी पार्टी

1996 आरके चौधरी बसपा

2002 आरके चौधरी निर्दलीय

2007 आरके चौधरी राष्ट्रीय स्वाभिमान पार्टी

2012 चंद्रा रावत समाजवादी पार्टी

2017 अम्बरीश कुमार समाजवादी पार्टी

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें