फोटो गैलरी

Hindi Newsलखनऊ-कानपुर, कानपुर-इलाहबाद तथा वाराणसी-इलाहबाद क्षेत्र में निजी औद्योगिक पार्क

लखनऊ-कानपुर, कानपुर-इलाहबाद तथा वाराणसी-इलाहबाद क्षेत्र में निजी औद्योगिक पार्क

राज्य मुख्यालय। विशेष संवाददाता। उत्तर प्रदेश सरकार नोएडा व ग्रेटर नोएडा की तरह लखनऊ-कानपुर, कानपुर-इलाहबाद तथा वाराणसी-इलाहबाद क्षेत्र में निजी औद्योगिक पार्क को विकसित करेगी। उद्योगों को प्लग एंड...

लखनऊ-कानपुर, कानपुर-इलाहबाद तथा वाराणसी-इलाहबाद  क्षेत्र में निजी औद्योगिक पार्क
Sat, 10 Jun 2017 10:11 PM
ऐप पर पढ़ें

राज्य मुख्यालय। विशेष संवाददाता। उत्तर प्रदेश सरकार नोएडा व ग्रेटर नोएडा की तरह लखनऊ-कानपुर, कानपुर-इलाहबाद तथा वाराणसी-इलाहबाद क्षेत्र में निजी औद्योगिक पार्क को विकसित करेगी। उद्योगों को प्लग एंड प्ले सुविधा प्रदान किया जाएगा। विकासकर्ताओं को ट्रक पार्किंग एवं कर्मचारियों के लिए आवास सुविधाओं सहित पर्याप्त लॉजिस्टिक्स सुविधा प्रदान करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। प्रदेश सरकार की प्रस्तावित नई औद्योगिक नीति में इस बात का प्रावधान है। सरकार आने वाले वक्त में लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे व पूर्वांचल एक्स्प्रेस वे के जरिए मथुरा, काशी, झांसी, गोरखपुर को जोड़ने वाले सड़क गलियारों का निर्माण कराएगी। प्रदेश सरकार, छोटे पैमाने पर खाद्य प्रसंस्करण इकाइयों के प्रतिष्ठान, विस्तार, आधुनिकीकरण, कोल्ड चेन के विकास में सहयोग करेगी। ग्रामीण क्षेत्रों में प्राथमिक प्रसंस्करण क्षेत्र एवं संग्रह केंद्र बनेंगे। निर्बाध बिजली आपूर्ति व वैट व सीएसटी, जीएसटी कीप्रतिपूर्ति होगी। उत्तर प्रदेश सरकार राज्य में मेगाफूड पार्क की स्थापना होगी। यूपी बनेगा फिल्म निर्माण का केंद्र फिल्म निर्माण के लिए उत्तर प्रदेश का एक एक महत्वपूर्ण केन्द्र बनाया जा सकता है। सरकार राज्य में फिल्म की शूटिंग की सुविधा के लिए एक सुखद माहौल बनाएगी। राज्य में स्टूडियो एवं प्रसंस्करण प्रयोगशालाओं की सहायता से शूटिंग लिए आधारभूत संरचना विकसित की जाएगी। सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश में फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान की स्थापना के लिए केंद्र सरकार के समन्वय करेगी। इसके लिए एक कोष भी बनेगा। खास बातें 0 औद्योगिक समूहो को चिन्हित कर स्वतंत्र फीडर उपलब्ध कराया जाएगा। इन्हें बिजली कटौती से छूट दी जाएगी। 0 मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना को मार्जिन मनी अनुदान एवं ब्याज अनुदान मिलेगा। इस योजना को प्रधानमंत्री मुद्रा योजना या ‘स्टैण्ड अप इण्डिया‘ से जोड़ा जाएगा। 0 लघु उद्यमियों के लिए लघु, मध्यम उद्यम वेन्चर कैपिटल फण्ड का सृजन होगा। 0 डिजाइन, विनिमा र्ण एवं विपणन में आधुनिक तकनीक पर कारीगरों व युवा उद्यमियों के लिये प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए छ: हस्तशिल्प केन्द्र बनाए जाएंगे। लखनऊ का उत्तर प्रदेश इन्सटीट्यूट आ फ डिजाइन इसमें सहयोग करेगा। 0 राज्य में दूध क्रांति लायी जाएगी। इसके लिए एक डेयरी विकास कोष बनेगा। राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड सहायता से, चार जिलों में प्रत्येक समूह एकीकृत दूध प्रसंस्करण डेयरियों को स्थापित किया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें