फोटो गैलरी

Hindi Newsबुन्देली पुरस्कारों के लिये आवेदन की अंतिंम तिथि 30 तक

बुन्देली पुरस्कारों के लिये आवेदन की अंतिंम तिथि 30 तक

अखिल भारतीय बुन्देलखंड साहित्य एवं संस्कृति परिषद के कार्यमंत्री संजय कुमार गुप्ता ने बताया कि बुन्देली के राष्ट्रीय एवं प्रादेशिक पुरस्कारों के लिए प्रविष्टियां आमंत्रित करने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल...

बुन्देली पुरस्कारों के लिये आवेदन की अंतिंम तिथि 30 तक
लाइव हिन्दुस्तान टीमMon, 24 Apr 2017 07:11 PM
ऐप पर पढ़ें

अखिल भारतीय बुन्देलखंड साहित्य एवं संस्कृति परिषद के कार्यमंत्री संजय कुमार गुप्ता ने बताया कि बुन्देली के राष्ट्रीय एवं प्रादेशिक पुरस्कारों के लिए प्रविष्टियां आमंत्रित करने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल निर्धारित की गई है। सोमवार को जारी की गई एक विज्ञप्ति में उन्होंन यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आवेदन करने वाले परिषद के पते- 75 चित्रगुप्त नगर कोटरा,भोपाल 462003 मध्य प्रदेश को स्वयं या कोरियर सेवा या डाक से बिना किसी प्रविष्टि शुल्क के भेज सकते हैं। बुन्देली भाषा में बुन्देलखंड पर तीन-तीन पुस्तकें, मौलिक लेखन के प्रमाण पत्र और चित्र व बायोडाटा के साथ आवेदन किया जा सकता है। छत्रसाल जयंती पर भोपाल में होने वाले आयोजित होने वाले बुन्देली समारोह में प्रदान किये जायेंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें