फोटो गैलरी

Hindi Newsरिटायर्ड शिक्षक से मारपीट का आरोप सेना के जवानों पर, मुकदमा दर्ज।

रिटायर्ड शिक्षक से मारपीट का आरोप सेना के जवानों पर, मुकदमा दर्ज।

-गलत तरीके से गाड़ी ओवेरटेक का विरोध जताया तो जवानो ने पीटना शुरू दिया-सेना के जवानों को बजुर्ग को मारते देख आसपास के लोग बचाने भी नहीं आयेलखनऊ। हिंदुस्तान संवादपीजीआई के तेलीबाग चौराहे पर सेना के...

रिटायर्ड शिक्षक से मारपीट का आरोप सेना के जवानों पर, मुकदमा दर्ज।
लाइव हिन्दुस्तान टीमFri, 07 Apr 2017 11:11 PM
ऐप पर पढ़ें

-गलत तरीके से गाड़ी ओवेरटेक का विरोध जताया तो जवानो ने पीटना शुरू दिया-सेना के जवानों को बजुर्ग को मारते देख आसपास के लोग बचाने भी नहीं आयेलखनऊ। हिंदुस्तान संवादपीजीआई के तेलीबाग चौराहे पर सेना के जवानों ने हरियाणा से रिटायर पीजी कॉलेज के प्राचार्य अतुल शुक्ला (62) से मारपीट की। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मारपीट करने वाले सैनिकों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। पीड़ित वृन्दावन सेक्टर छह के आकाश इनक्लेव में रहते हैं। शुक्रवार सुबह 11 बजे अपनी कार से घर लौट रहे थे। तभी तेलीबाग चौराहे के पास नहर पुल पर पीछे से एक कार बाईं ओर से ओवरटेक करते हुए आगे निकली। कार सेना का जवान चला रहा था और दो लोग पीछे बैठे थे। अतुल ने गलत तरीके से कार ओवरटेक करने की बात कही तो सेना के जवान ने बीच सड़क पर गाड़ी रोक दी। कार से निकलकर ड्राइविंग सीट पर बैठे पीड़ित को पीटना शुरू कर दिया। सेना के जवानों को बुजुर्ग को मारते देख आस-पास के लोगों ने विरोध भी नहीं किया। कोतवाल जैनूद्दीन अंसारी ने बताया कि अतुल शुक्ला ने सेना कि वर्दी मे रहे जवान जो कार चला रहे थे उसका नम्बर नोट किया है। गाड़ी नम्बर झारखंड का है जिसके हिसाब से मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें