फोटो गैलरी

Hindi News35 वर्ष से दूध डेरी में चल रही रहीमाबाद पुलिस चौकी

35 वर्ष से दूध डेरी में चल रही रहीमाबाद पुलिस चौकी

-मुख्यमंत्री के थानों के निरीक्षण के लिये निकलते ही कई जगह सामने आई कमियांमाल। हिन्दुस्तान संवादमाल थाने के निरीक्षण के दौरान गुरुवार को अधिकारियों को मालखाना में काफी कमियां मिली। थानाध्यक्ष ने...

35 वर्ष से दूध डेरी में चल रही रहीमाबाद पुलिस चौकी
लाइव हिन्दुस्तान टीमThu, 23 Mar 2017 09:11 PM
ऐप पर पढ़ें

-मुख्यमंत्री के थानों के निरीक्षण के लिये निकलते ही कई जगह सामने आई कमियांमाल। हिन्दुस्तान संवादमाल थाने के निरीक्षण के दौरान गुरुवार को अधिकारियों को मालखाना में काफी कमियां मिली। थानाध्यक्ष ने मालखाना दीवान को फटकार लगाई और उनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए रिपोर्ट भी लिखी। माल थाने पर चार साल से तैनात हेड मोहर्रिम सुखदेव यादव के पास मालखाने का चार्ज है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने जब मालखाने की रिपोर्ट मांगी तो सुखदेव के हाथ-पांव फूल गये और रिपोर्ट भेजने में कतराते नजर आये। जब इसकी जानकारी थानाध्यक्ष अम्बर सिंह को लगी तो दीवान को फटकार लगायी और दीवान सुखदेव के खिलाफ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को रिपोर्ट भेजी। मंदिर परिसर में बिस्तर लगा सोते पुलिसकर्मी.....फोटो भी हैरहीमाबाद। रहीमाबाद चौकी 35 साल से दूध डेरी में संचालित है। आवास जर्जर होने के कारण पुलिसकर्मी बगल में बनें मंदिर परिसर में डेरा जमाये है महिलाबाद थाने से 13 किलोमीटर दूर होने की वजह से चौकी को थाना बनाये जाने की मांग लम्बे समय से की रही है। 72 गांवों की सुरक्षा का जिम्मा पुलिस चौकी पर है। चौकी में 11 सिपाही, एक एससीपी और चौकी प्रभारी सहित 13 पुलिसकर्मियों का स्टाफ है। पीजीआई थाने में भी चला सफाई अभियानलखनऊ। सूबे के नये मुखिया के आदेशों का असर गुरुवार को पीजीआई थाने में नजर आया। जहां होमगार्ड के जवान और कुछ मजदूर थाने की सफाई करते नजर आये। पुलिस स्टाफ इधर-उधर घूमता नजर आया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें