फोटो गैलरी

Hindi Newsकेवाईसी के नाम पर खाते से 39 हजार रुपये उड़ाए

केवाईसी के नाम पर खाते से 39 हजार रुपये उड़ाए

- पीड़ित को झांसे में लेकर खाते और एटीएम कार्ड का ब्योरा जुटाया - गोमतीनगर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा, नहीं लगाई आईटी एक्ट की धाराएं लखनऊ। वरिष्ठ संवाददाता गोमतीनगर में जालसाजों ने केवाईसी का झांसा...

केवाईसी के नाम पर खाते से 39 हजार रुपये उड़ाए
लाइव हिन्दुस्तान टीमSat, 14 Jan 2017 09:55 PM
ऐप पर पढ़ें

- पीड़ित को झांसे में लेकर खाते और एटीएम कार्ड का ब्योरा जुटाया - गोमतीनगर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा, नहीं लगाई आईटी एक्ट की धाराएं लखनऊ। वरिष्ठ संवाददाता गोमतीनगर में जालसाजों ने केवाईसी का झांसा देकर इकबाल अहमद के खाते से 39 हजार रुपये उड़ा लिए। ठगों ने बैंक अधिकारी बनकर इकबाल को फोन किया और उनसे खाते और एटीएम कार्ड का ब्योरा हासिल कर लिया। इसी के बाद उनके अकाउंट से रुपये निकल गए। पीड़ित की शिकायत पर गोमतीनगर पुलिस ने अज्ञात शख्स के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया। इसमें आईटी एक्ट की धारा नहीं लगाई। गोमतीनगर में उजरियांव गांव निवासी इकबाल अहमद ने बताया कि उनका स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में बचत खाता है। शुक्रवार दोपहर उनके पास एक फोन आया। फोनकर्ता ने खुद को एसबीआई का अधिकारी बताते हुए इकबाल से एटीएम व खाते की जानकारी मांगी। इकबाल ने यह जानकारी मांगने की वजह पूछी तो फोनकर्ता ने बताया कि केन्द्र सरकार ने सभी खातों का केवाईसी करने का आदेश जारी किया है। यदि केवाईसी नहीं कराया गया तो खाते सीज कर दिये जायेंगे। जालसाज की इस बात पर इकबाल भरोसा कर बैठे। उन्होंने उसे जानकारी दे दी जिसके बाद इकबाल के मोबाइल पर बैंक ट्रांजेक्शन के चार मैसेज आए। पीड़ित ने बताया कि खाते से कुल 39 हजार रुपये निकाले गए थे। पीड़ित ने बैंक के कस्टमर केयर नंबर पर संपर्क किया तो ठगी का पता चला। उन्होंने फौरन अपना एटीएम कार्ड ब्लॉक कराया और गोमतीनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें