फोटो गैलरी

Hindi Newsविधान परिषद की विभिन्न समितियों के सभापति नामित

विधान परिषद की विभिन्न समितियों के सभापति नामित

राज्य मुख्यालय। विधान परिषद् के सभापति रमेश यादव ने परिषद् की विभिन्न समितियों के सभापतियों की नियुक्त कर दी है। श्री यादव ने विधान परिषद प्रक्रिया तथा कार्य-संचालन नियमावली, 1956 के नियम-75 (1) व...

विधान परिषद की विभिन्न समितियों के सभापति नामित
Wed, 07 Jun 2017 09:22 PM
ऐप पर पढ़ें

प्रमुख संवाददाता- राज्य मुख्यालय

विधान परिषद के सभापति रमेश यादव ने विभिन्न समितियों के सभापतियों की नियुक्त कर दी है। विधान परिषद के प्रमुख सचिव डा. मोहन यादव ने बताया कि नियम पुनरीक्षण समिति के सभापति डा. राजपाल कश्यप बनाए गए हैं जबकि विशेषाधिकार समिति के सभापति जयपाल सिंह व्यस्त को बनाया गया है। याचिका समिति के सभापति की जिम्मेदारी राज बहादुर सिंह चन्देल, आश्वासन समिति के सभापति ओम प्रकाश शर्मा, वित्तीय एवं प्रशासकीय विलम्ब समिति का दायित्व अशोक बाजपेई, परिषद के प्रश्न व संदर्भ समिति के सभापति यशवन्त सिंह बनाए गए हैं। संसदीय अध्ययन समिति की जिम्मेदारी दिनेश प्रताप सिंह को सौंपी गई है। संसदीय एवं सामाजिक सद्भाव समिति का सभापति नरेन्द्र सिंह भाटी को बनाया गया है। विधान मण्डल सदस्यों के आवासीय परिवाद संबंधी जांच समिति के सभापति डा. असीम यादव को बनाया गया है। नरेश चन्द्र उत्तम विकास प्राधिकरण आवास विकास परिषद से संबंधित जांच समिति, डा. विजय यादव प्रदेशीय विद्युत व्यवस्था संबंधी जांच समिति के सभापति नियुक्त किए गए हैं। विनियमन समीक्षा समिति के सभापति सुनील कुमार चित्तौड़ बनाए गए हैं जबकि मधु गुप्ता को विधायी समाधिकार समिति का सभापति बनाया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें