फोटो गैलरी

Hindi Newsचंदरनगर उपकेंद्र में धमाका, 12 घंटे बिजली ठप

चंदरनगर उपकेंद्र में धमाका, 12 घंटे बिजली ठप

कानपुर रोड स्थित चंदरनगर उपकेंद्र में शनिवार रात करीब 12.15 बजे धमाका हो गया। इससे ईको गार्डेन, गीतापल्ली, कृष्णापल्ली व जेल रोड सहित कई इलाकों की बिजली गुल हो गई। आधी रात को बिजली न आने से लोग...

चंदरनगर उपकेंद्र में धमाका, 12 घंटे बिजली ठप
लाइव हिन्दुस्तान टीमSat, 08 Oct 2016 09:40 PM
ऐप पर पढ़ें

कानपुर रोड स्थित चंदरनगर उपकेंद्र में शनिवार रात करीब 12.15 बजे धमाका हो गया। इससे ईको गार्डेन, गीतापल्ली, कृष्णापल्ली व जेल रोड सहित कई इलाकों की बिजली गुल हो गई। आधी रात को बिजली न आने से लोग बिलबिला गये। नाराज लोगो ने उपकेंद्र पर सम्पर्क साधा। इसके बाद कर्मचारियों ने वैकल्पिक स्त्रोत से बिजली चालू कराई, लेकिन ओवरलोडिंग से बिजली फिर बंद हो गई। एसडीओ अंकित द्विवेदी ने बताया कि दोपहर 12 बजे बिजली सामान्य हो गई। वहीं जानकीपुरम में मरम्मत कार्य के कारण दिनभर बिजली गुल रही।

कैसरबाग में आज गुल रहेगी बिजली

कैसरबाग में रविवार सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक बिजली गुल रहेगी। अधिशासी अभियंता आशीष सिन्हा ने बताया कि हनुमान सेतु सबस्टेशन में मरम्मत कार्य कराया जायेगा। इससे आफीसर्स कॉलोनी और पंजाबी कॉलोनी सहित कई इलाके प्रभावित रहेंगे।

32 हजार मीटर रीडिंग छूटी

लेसा ने शनिवार को खुर्रमनगर में चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान स्थानीय निवासी कालू, इस्माइल, नरसिंह वर्मा, रामवती और शिव नरेश वर्मा के यहां 32 हजार मीटर रीडिंग छूटी पाई गई। अधिशासी अभियंता अनिल जायसवाल ने बताया कि 2.13 लाख का बिल बनाया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें