फोटो गैलरी

Hindi Newsबलिया में रेप पीड़ित किशोरी ने दिया मृत बच्ची को जन्म

बलिया में रेप पीड़ित किशोरी ने दिया मृत बच्ची को जन्म

विशेष संवाददाता / राज्य मुख्यालयप्रदेश सरकार ने रविवार को वर्ष 2016-17 के यशभारती पुरस्कार से सम्मानित होने वाली 54 विभूतियों के नामों का एलान करन दिया। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आगामी 27 अक्टूबर को...

बलिया में रेप पीड़ित किशोरी ने दिया मृत बच्ची को जन्म
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 23 Oct 2016 06:50 PM
ऐप पर पढ़ें

विशेष संवाददाता / राज्य मुख्यालयप्रदेश सरकार ने रविवार को वर्ष 2016-17 के यशभारती पुरस्कार से सम्मानित होने वाली 54 विभूतियों के नामों का एलान करन दिया। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आगामी 27 अक्टूबर को यहां नवनिर्मित लोकभवन में आयोजित समारोह में यह पुरस्कार वितरित करेंगे।इस बार यशभारती पाने वालों में फिल्म अभिनेता नसीरूददीन शाह, सौरभ शुक्ला, फिल्म गीतकार संतोष आनंद, क्रिकेटर प्रवीन कुमार, पियूष चावला, ज्ञानेन्द्र पाण्डेय व भुवनेश्वर, फिल्म निर्देशक, पटकथा व संवाद लेखक, अभिनेता अतुल तिवारी के साथ ही लखनऊ के जाने माने रंगकर्मी और अभिनेता डा.अनिल रस्तोगी, युवा हास्य कवि और व्यंग्यकार सर्वेश अस्थाना, समाजसेविका बेगम हामिदा हबीबुल्लाह, वरिष्ठ शिक्षाविद व प्रदेश की पूर्व मंत्री स्वरूप कुमारी बख्शी, अवध खासतौर पर लखनऊ की संस्कृति और साहित्य के विशेषज्ञ नवाब जाफर मीरअब्दुल्लाह, लखनऊ दूरदर्शन के वरिष्ठ कार्यक्रम अधिशासी आत्म प्रकाश मिश्र, चिकित्सक डा.दीपक अग्रवाल, फोटोग्राफर रवि कपूर, पत्रकार अशोक निगम आदि प्रमुख हैं।पुरस्कार पाने वाले अन्य लोगों में शास्त्रीय संगीत में उस्ताद गुलफाम, कथक कलाकार सोनी चौरसिया, बिरहा गायक काशीनाथ यादव, सूफी गायन में मो.असलम वारसी, संगीत निर्देशन व गायन में केवल कुमार, फिल्म गायन, लेखन व निर्देशन में अनुपमा राग, खेल में सुमन यादव, साहित्य में बशीर बद्र, समाजसेवा में वेंकट बंगावली, समाजसेवा में फारूख अहमद, शिक्षा व साहित्य में डा.सबीहा अनवर, चिकित्सा में डा.राकेश कपूर, यूनानी चिकित्सा व अनुसंधान में डा.सैययद मुहम्मद हस्सान, पत्रकारिता में योगेश मिश्र, शिक्षा एवं विज्ञान में कमर रहमान, फिल्म निर्देशक अनुभव सिन्हा, फिल्म गीतकार व लेखक मनोज मुंतशिर, फिल्म व टीवी कलाकार सुमोना चक्रवर्ती,शास्त्रीय संगीत में वाराणसी के पं.विश्वनाथ, चिकित्सा में डा.सतीश अग्रवाल, साहित्यकार राजकृष्ण मिश्र, वाटरमैन बागपत के राजेन्द्र सिंह शामिल हैं। इनके अलावा युवा लेखक मणेन्द्र कुमार मिश्र, सैन्य सेवा में जनरल अनिल चैत, साहित्य में महेश्वर तिवारी, ओमा दीपक, फिल्मकार दीराज राणा, चिकित्सा में डा.रामरतन बनर्जी, शास्त्रीय संगीत में डा.शिवानी मातनहेलिया, पर्वतारोही अर्जुन वाजपेयी, पेटीएम के सीईओ विजय शेखर शर्मा, कुश्ती में मेरठ की गार्गी यादव, कुश्ती में ही गोरखपुर के राम मिलन यादव, चिकित्सा में गौरदास चौधरी और पैरा ओलम्पिक खिलाड़ी गौतमबुद्धनगर के वरूण कुमार को भी यशभारती के लिये चुना गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें