फोटो गैलरी

Hindi Newsयूपी के 11 जिलों में दूर होगा पानी का संकट

यूपी के 11 जिलों में दूर होगा पानी का संकट

बुन्देलखण्ड जैसी भौगोलिक स्थिति वाले प्रदेश के 11 जिलों में पेयजल का संकट जल्द दूर होगा। इसके लिए 25.01 करोड़ रुपये जल निगम ने दिए हैं। इससे मिर्जापुर, सोनभद्र, भदोही, फतेहपुर, इलाहाबाद, प्रतापगढ़,...

यूपी के 11 जिलों में दूर होगा पानी का संकट
लाइव हिन्दुस्तान टीमThu, 11 May 2017 07:33 PM
ऐप पर पढ़ें

बुन्देलखण्ड जैसी भौगोलिक स्थिति वाले प्रदेश के 11 जिलों में पेयजल का संकट जल्द दूर होगा। इसके लिए 25.01 करोड़ रुपये जल निगम ने दिए हैं। इससे मिर्जापुर, सोनभद्र, भदोही, फतेहपुर, इलाहाबाद, प्रतापगढ़, चन्दौली, आगरा, फिरोजाबाद, कानपुर नगर व कानपुर देहात के ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल समस्या का जल्द समाधान कराया जाएगा।

ग्राम्य विकास राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. महेन्द्र सिंह ने बताया कि राज्य सरकार समस्याग्रस्त क्षेत्रों में पेयजल की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए पूरी तरह गंभीर है। बुन्देलखण्ड के पेयजल संकटग्रस्त क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति के लिए पर्याप्त पैसा पहले ही दिया जा चुका है। इसके अलावा पोखरों और तालाबों को भरवाने के लिए भी आदेश दिए गए हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें