फोटो गैलरी

Hindi Newsजेई टीकाकरण अभियान एक सप्ताह के लिए बढ़ाया

जेई टीकाकरण अभियान एक सप्ताह के लिए बढ़ाया

राज्य मुख्यालय। प्रमुख संवाददाता

जेई टीकाकरण अभियान एक सप्ताह के लिए बढ़ाया
Sun, 11 Jun 2017 07:33 PM
ऐप पर पढ़ें

राज्य मुख्यालय। प्रमुख संवाददाता

मस्तिष्क ज्वर की रोकथाम के लिए संवेदनशील 38 जिलों में चलाए जा रहे विशेष टीकाकरण अभियान को एक सप्ताह के लिए और बढ़ा दिया है। यह 10 जून तक चलना था। स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने बताया कि 25 मई से शुरू हुए इस टीकाकरण अभियान में 10 जून तक 78.30 लाख बच्चों को जेई वैक्सीन लगायी जा चुकी है। लक्ष्य 88 लाख बच्चों को टीका लगाने का है इसलिए इसे एक सप्ताह और बढ़ाया जा रहा है ताकि कोई बच्चा टीकाकरण से छूट न जाए।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि इस 18 दिवसीय अभियान के दौरान एक वर्ष से 15 वर्ष तक के बच्चों को जेई टीके लगने थे। लगभग 90 फीसदी लक्ष्य 10 जून तक हासिल किया जा चुका है। अब आगामी सात दिनों में जेई टीकाकरण के तय लक्ष्य को पूरा कर लिया जाएगा। टीकाकरण पूर्व निर्धारित मानकों और गाइडलाइन के अनुसार विशेष 38 जिलों में ही चलाया जाएगा। सभी सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर बच्चों को टीके लगेंगे। मंत्री ने सीएमओ और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को खुद मौके पर जाकर निरीक्षण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिन जिलों में तय लक्ष्य के अनुरूप टीकाकरण नहीं हुआ है, वहां हर हाल में इस लक्ष्य को हासिल किया जाए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें