फोटो गैलरी

Hindi Newsछावनी में 122 लाख से लगेंगे दो नलकूप

छावनी में 122 लाख से लगेंगे दो नलकूप

छावनी परिषद की विशेष बैठक में हुआ फैसला, जल निगम करेगा बोरिंगलखनऊ। प्रमुख संवाददाताछावनी क्षेत्र में पानी की समस्या जल्द दूर होगी। छावनी परिषद की बैठक में खराब हुए दोनों नलकूपों के रीबोर के लिए...

छावनी में 122 लाख से लगेंगे दो नलकूप
लाइव हिन्दुस्तान टीमSat, 06 May 2017 09:11 PM
ऐप पर पढ़ें

छावनी परिषद की विशेष बैठक में हुआ फैसला, जल निगम करेगा बोरिंगलखनऊ। प्रमुख संवाददाताछावनी क्षेत्र में पानी की समस्या जल्द दूर होगी। छावनी परिषद की बैठक में खराब हुए दोनों नलकूपों के रीबोर के लिए 122.06 लाख रुपए मंजूर हो गए हैं। साथ ही रीबोर का काम जल निगम से कराने का फैसला लिया गया है। छावनी परिषद की विशेष बैठक शनिवार को बुलाई गई थी। सदर बाजार में मंगल पाण्डेय रोड पर बनी पानी की टंकी को भरने के लिए छोटी लाल कुर्ती में 1988 व उस्मान रोड पर 1998 में नलकूपों से बालूयुक्त पानी आ रहा है। दोनों नलकूपों के रीबोर की जरूरत है। बोर्ड की बैठक में दोनों नलकूपों के रीबोर के लिए 122.06 लाख रुपए का प्रस्ताव पेश हुआ। रीबोर का काम मूल बजट से कराया जाएगा। इसकी मंजूरी के लिए बोर्ड का प्रस्ताव प्रधान निदेशक रक्षा सम्पदा व सेना के जीओसी इन सी को भेजा जाएगा। मंजूरी मिलने के बाद बोरिंग का काम शुरू हो जाएगा। इसमें एक नलकूप उस्मान रोड व दूसरा छोटी लालकुती मैदान में लगाया जाएगा।छावनी में सीवेज व एसटीपी के लिए 50.26 करोड़ का प्रस्ताव मंजूरछावनी क्षेत्र में सीवेज व्यवस्था व एसटीपी के लिए 50.26 करोड़ रुपए का प्रस्ताव मंजूर हो गया है। इसका डीपीआर आईआईटी रुड़की से तैयार कराया गया था। बोर्ड की बैठक में प्रस्ताव पर मुहर लगने के बाद अब यह प्रस्ताव रक्षा सम्पदा के प्रधान निदेशक व महानिदेशक के माध्यम से रक्षा मंत्रालय भेजा जाएगा। रक्षा मंत्रालय से विशेष अनुदान की मांग होगी। प्रस्ताव को मंजूरी मिलने के बाद सीवेज सिस्टम व एसटीपी योजना के लिए निविदा आमंत्रित की जाएगी। छावनी क्षेत्र में वर्दी बेचने पर उठा सवालतोपखाना, सदर बाजार आदि बजारों में खुलेआम वर्दी का सवाल उठा। बोर्ड की बैठक में सेना की ओर से नामित सदस्यों का कहना था कि इससे सुरक्षा का खतरा है। कोई भी वर्दी खरीद सकता है या टेलर से सिलवा सकता है। लिहाजा दुकानें व टेलर की दुकानें बंद होनी चाहिए या कोई ऐसी व्यवस्था हो, जिससे सुरक्षा बनी रहे। पार्षद प्रमोद शर्मा का कहना था इससे बड़ी संख्या में लोग बेरोजगार हो जाएंगे। लोगों का पलायन शुरू हो जाएगा। दुकानों पर आई कार्ड देखकर ही वर्दी बेची जा रही है। टेलर भी सुरक्षा को ध्यान में रखकर ही वर्दी सिल रहे हैं। इस मौके पर अध्यक्ष मेजर जनरल विनोद शर्मा, उपाध्यक्ष अंजुम आरा, मुख्य कार्रकारी अधिकारी एनवी सत्यनारायण समेत निर्वाचित पार्षद व सेना के नामित सदस्य मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें