फोटो गैलरी

Hindi Newsककरा गांव के घर से वनकर्मियों ने पकड़ा अजगर

ककरा गांव के घर से वनकर्मियों ने पकड़ा अजगर

एक घर से अजगर निकलने से ग्रामीणों में सोमवार को दहशत फैल गई। सूचना मिलने पर वन कर्मी मौके पर पहुंचे और अजगर को पकड़कर जंगल में छोड़ दिया।रिसिया थाना क्षेत्र के ग्राम ककरा निवासी कृष्ण कुमार के मकान...

ककरा गांव के घर से वनकर्मियों ने पकड़ा अजगर
लाइव हिन्दुस्तान टीमMon, 26 Dec 2016 02:44 PM
ऐप पर पढ़ें

एक घर से अजगर निकलने से ग्रामीणों में सोमवार को दहशत फैल गई। सूचना मिलने पर वन कर्मी मौके पर पहुंचे और अजगर को पकड़कर जंगल में छोड़ दिया।

रिसिया थाना क्षेत्र के ग्राम ककरा निवासी कृष्ण कुमार के मकान में अजगर निकला। अजगर निकलने की खबर से गांव में दहशत फैल गई। इसकी सूचना वन विभाग को दी गई। नानपारा रेंजर राशिद जमील के निर्देशन में वन दरोगा आरबी शुक्ल, वनकर्मी राम खेलावन, नबीउल्ला व राजेन्द्र राव की टीम मौके पर पहुंची। टीम के लोगों ने अजगर को पकड़ लिया। अजगर की लम्बाई 8 फिट व वजन 18 किलो है। वन कर्मियों ने उसे श्रावस्ती जिले के गिरंट जंगल में छोड़ दिया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें