फोटो गैलरी

Hindi Newsपंचायतीराज विभाग की निगरानी में गांवों में चलेगा विशेष सफाई अभियान

पंचायतीराज विभाग की निगरानी में गांवों में चलेगा विशेष सफाई अभियान

विशेष संवाददाता- राज्य मुख्यालयस्वच्छ ग्राम स्वच्छ प्रदेश अभियान के तहत सभी गांवों में विशेष सफाई अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान के क्रियान्वयन की जिम्मेदारी पंचायती राज विभाग की होगी। प्रदेश के मुख्य...

पंचायतीराज विभाग की निगरानी में गांवों में चलेगा विशेष सफाई अभियान
लाइव हिन्दुस्तान टीमThu, 11 May 2017 08:33 PM
ऐप पर पढ़ें

विशेष संवाददाता- राज्य मुख्यालयस्वच्छ ग्राम स्वच्छ प्रदेश अभियान के तहत सभी गांवों में विशेष सफाई अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान के क्रियान्वयन की जिम्मेदारी पंचायती राज विभाग की होगी। प्रदेश के मुख्य सचिव राहुल भटनागर की ओर से इस बाबत सभी जिलाधिकारियों को निर्देश जारी किए गए हैं।इन निर्देशों में कहा गया है कि जुलाई में बारिश शुरू होने से पहले और उसके बाद हर ग्राम पंचायत में विशेष सफाई अभियान चलाया जाए जिसके लिए न्याय पंचायतवार विस्तृत कार्ययोजना बनाई जाए। न्याय पंचायत में तैनात सभी सफाई कर्मियों का ग्राम पंचायतवार दो से पांच दिन का रोस्टर बनाकर बंद और गंदी नालियों, हैंडपंप के चारों ओर, अन्य पेयजल स्रोतों के आसपास और तालाब के आसपास की सफाई के लिए खासतौर पर जिम्मेदारी तय की जाएगी।मुख्य सचिव ने कहा कि अगर किसी ग्राम पंचायत में अभियान के दौरान सफाई कर्मियों की संख्या में कमी पाई जाती है तो ग्राम पंचायत अन्य श्रमिकों की मदद लेकर योजना के अनुसार निर्धारित समय में अभियान पूरा करवा सकती है। ऐसे समय में नालियों की मरम्मत और नई नालियों का निर्माण करवाया जाना अति महत्वपूर्ण है। इसलिए बारिश का मौसम शुरू होने से पहले ग्राम पंचायत कार्ययोजना बनाकर जरूरत के अनुसार इस काम को भी करवाएंगी।बैठक में कूड़े का निस्तारण, जल भराव वाले गडढे और नालियों की सफाई, शौचालयों की सफाई और प्रयोग तथा सामुदायिक संपर्क कर जागरूकता पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। बरसात में स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था के लिए योजना बनाई जाएगी, इसमें पीने वाले पानी के कुओं में ब्लीचिंग पाउडर का डाला जाना, हैंडपंपों के चारों ओर सफाई की व्यवस्था करना आदि शामिल है। मच्छरों को न बढ़ने व पैदा न होने देने के लिए रूके हुए पानी में लार्वा को नष्ट करने वाली दवा का छिड़काव कराना सुनिश्चित किया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें