फोटो गैलरी

Hindi News2.27 करोड़ रुपए से अब अपना रोजगार शुरू करेंगी महिलाएं

2.27 करोड़ रुपए से अब अपना रोजगार शुरू करेंगी महिलाएं

राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत गठित महिला समूहों को मंगलवार अपना स्वयं का रोजगार शुरू करने के लिए रिवालविंग फंड और सीआईएफ (कम्यूनिटी इंवेस्टमेंट फंड) का तोहफा मिला। लखनऊ मंडल के 811 महिला...

2.27 करोड़ रुपए से अब अपना रोजगार शुरू करेंगी महिलाएं
लाइव हिन्दुस्तान टीमTue, 25 Oct 2016 10:00 PM
ऐप पर पढ़ें

राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत गठित महिला समूहों को मंगलवार अपना स्वयं का रोजगार शुरू करने के लिए रिवालविंग फंड और सीआईएफ (कम्यूनिटी इंवेस्टमेंट फंड) का तोहफा मिला। लखनऊ मंडल के 811 महिला समूहों के बीच मंडलायुक्त ने 2.27 करोड़ रुपए वितरित किए। इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मंडलायुक्त भुवनेश कुमार ने छह उत्कृष्ठ महिला स्वयं सहायता समूहों को पुरस्कृत किया। इस दौरान समूहों को रिवाल्विंग फंड के तौर पर 15 हजार रुपए और सीआईएफ में 1.10 लाख रुपए का चेक वितरित किया गया।

मल्हौर के टेराकोटा समूह को मिला पुरस्कार

राजधानी के चिनहट ब्लाक के मल्हौर तके ताड़बीर बाबा स्वयं सहायता समूह को पुरस्कृत किया गया। उपायुक्त (स्वत: रोजगार) एसपी मिश्रा ने बताया कि टेराकोटा के बर्तन बनाकर इस समूह की महिलाओं ने अपने जीवन स्तर को बढ़ाया है। एक समूह में काम कर के सभी महिलाएं बहुत अच्छी आमदनी कर रही हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें