फोटो गैलरी

Hindi Newsराज्य कर्मचारी महासंघ का तीन दिवसीय धरना जीपीओ पार्क में कल से

राज्य कर्मचारी महासंघ का तीन दिवसीय धरना जीपीओ पार्क में कल से

विशेष संवाददाता - राज्य मुख्यालयप्रदेश राज्य कर्मचारी महासंघ अपने 26 सूत्रीय मांग पत्र पर प्रदेश सरकार द्वारा कोई सकारात्मक कार्यवाही न किए जाने के विरोध में 7 से 9 दिसंबर के बीच लखनऊ में जीपीओ पार्क...

राज्य कर्मचारी महासंघ का तीन दिवसीय धरना जीपीओ पार्क में कल से
लाइव हिन्दुस्तान टीमMon, 05 Dec 2016 06:00 PM
ऐप पर पढ़ें

विशेष संवाददाता - राज्य मुख्यालयप्रदेश राज्य कर्मचारी महासंघ अपने 26 सूत्रीय मांग पत्र पर प्रदेश सरकार द्वारा कोई सकारात्मक कार्यवाही न किए जाने के विरोध में 7 से 9 दिसंबर के बीच लखनऊ में जीपीओ पार्क में तीन दिवसीय धरना देगा। महासंघ के अध्यक्ष अजय सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस तीन दिवसीय धरने में आंगनबाड़ी कार्यकत्री, आशा बहुएं, संगिनी, राज्य कर्मचारी, पीआरडी जवान बड़ी तादाद में शामिल होंगे।महासंघ के महामंत्री बजरंग बली यादव का कहना है कि पिछले चार महीनों से इस 26 सूत्रीय मांगपत्र को लेकर उनका संगठन आन्दोलन कर रहा है। मगर प्रदेश सरकार द्वारा इस आन्दोलन की लगातार उपेक्षा की जा रही है। आन्दोलन के चलते आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का आठ सौ और मिड डे मील के रसोइयों का दो सौ रुपये मानदेय बढ़ाया भी गया जो नाकाफी है। पीआरडी जवानों, आशा बहुओं और राज्य कर्मचारियों से जुड़ी मांगों पर तो कार्यवाही ही नहीं की गई। जो आश्वासन दिए भी गए वह पूरे नहीं हुए।महासंघ के अध्यक्ष अजय सिंह ने कहा कि प्रदेश में होने जा रहे विधान सभा चुनाव के लिए इसी महीने आचार संहिता लगने की संभावना है इसलिए प्रदेश सरकार को इन मांगों पर अगर कोई सकारात्मक पहल करनी है तो मुख्मयंत्री अखिलेश यादव को तत्काल संज्ञान लेकर कार्रवाई करनी चाहिए। अन्यथा मांगों की फाइलें वर्षों चलती रहेंगी उनका निराकरण नहीं हो सकेगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें