फोटो गैलरी

Hindi Newsबीबीएयू में अन्तराष्ट्रीय योगा दिवस की आज से तैयारी शुरू

बीबीएयू में अन्तराष्ट्रीय योगा दिवस की आज से तैयारी शुरू

लखनऊ। निज संवाददाताअन्तरराष्ट्रीय योगा दिवस पर प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर केन्द्रीय विश्वविद्यालय ने भी अपनी तैयारी शुरू कर दी है। वह अपने यहां परिसर में एक माह...

बीबीएयू में अन्तराष्ट्रीय योगा दिवस की आज से तैयारी शुरू
लाइव हिन्दुस्तान टीमThu, 25 May 2017 04:23 AM
ऐप पर पढ़ें

लखनऊ। निज संवाददाताअन्तरराष्ट्रीय योगा दिवस पर प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर केन्द्रीय विश्वविद्यालय ने भी अपनी तैयारी शुरू कर दी है। वह अपने यहां परिसर में एक माह का योगा प्रशिक्षण कार्यक्रम 25 मई से चलाएगा। इसमें शामिल होने वालों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।विश्वविद्यालय के योगा सेल के इंचार्ज डॉ. वेंकेटेश दत्ता ने बताया कि तीसरे अन्तराष्ट्रीय योगा दिवस पर रमाबाई रैली स्थल पर कार्यक्रम होना है। इसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भाग लेंगे। लिहाजा कार्यक्रम को देखते हुए विश्वविद्यालय परिसर में योगा प्रशिक्षण कार्यक्रम 25 मई से शुरू किया जा रहा है। एक माह तक चलने वाले इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में शिक्षक, छात्र और कर्मचारी शामिल होंगे। प्रशिक्षण कार्यक्रम विश्वविद्यालय के अटल बिहारी प्रेक्षागृह में किया जाएगा। सुबह 6.30 से 7.30 बजे तक यह कार्यक्रम होगा। इसमें योगा, ध्यान और जीवन शैली विषय पर लेक्चर होंगे। साथ ही योग भी सिखाया जाएगा। कार्यक्रम में एनसीसी और एनएसएस के छात्र भी भाग लेंगे। प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले सभी शिक्षक, छात्र व कर्मचारी 21 जून को तीसरे अन्तराष्ट्रीय दिवस पर रमाबाई रैली स्थल पर होने वाले कार्यक्रम में शामिल होंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें