फोटो गैलरी

Hindi Newsशकुन्तला विवि में समूह ‘ग‘ एवं ‘घ की भर्ती से साक्षात्कार खत्म

शकुन्तला विवि में समूह ‘ग‘ एवं ‘घ की भर्ती से साक्षात्कार खत्म

-असि. प्रोफेसर की भर्ती में लिखित परीक्षा से होगी स्क्रीनिंग, 19 सितम्बर को विवि मनाएगा अपना स्थापना दिवस-शिक्षक, कर्मचारियों और छात्रों के लिए विवेकाधीन कोष को मंजूरी, भोजपुरी भाषा पर चलेंगे दो...

शकुन्तला विवि में समूह ‘ग‘ एवं ‘घ की भर्ती से साक्षात्कार खत्म
लाइव हिन्दुस्तान टीमFri, 21 Apr 2017 08:33 PM
ऐप पर पढ़ें

-असि. प्रोफेसर की भर्ती में लिखित परीक्षा से होगी स्क्रीनिंग, 19 सितम्बर को विवि मनाएगा अपना स्थापना दिवस-शिक्षक, कर्मचारियों और छात्रों के लिए विवेकाधीन कोष को मंजूरी, भोजपुरी भाषा पर चलेंगे दो कोर्सलखनऊ। निज संवाददाताडॉ. शकुन्तला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसरों की भर्ती में लिखित परीक्षा के जरिए स्क्रीनिंग होगी। साथ ही समूह ‘ग‘ एवं ‘घ की भर्ती में साक्षात्कार नहीं होगा। यह फैसला शुक्रवार को विश्वविद्यालय की 17वीं कार्यपरिषद की बैठक में लिया गया। इसके अलावा विश्वविद्यालय के भोजपुरी अध्ययन केन्द्र में एम.ए. इन भोजपुरी और सर्टीफिकेट इन भोजपुरी कोर्स को चलाने की मंजूरी प्रदान कर दी है। शिक्षकों, गैर-शैक्षिक कर्मचारियों एवं छात्र-छात्राओं की मदद के लिए ‘विवेकाधीन कोष बनाने के प्रस्ताव पर भी अपने मुहर लगा दी है। विश्वविद्यालय कार्यपरिषद की बैठक शाम को शुरु हुई। इसकी अध्यक्षता कुलपति प्रो. निशीथ राय ने की। इसमें विश्वविद्यालय के नए प्रेक्षागृह का नाम पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी करने के प्रस्ताव पर सहमति दी गई। इसको 24 अप्रैल को सम्पन्न होने वाले तृतीय दीक्षान्त समारोह के मौके पर समर्पित किया जाएगा। सदस्यों ने विश्वविद्यालय के उस प्रस्ताव पर सर्व सम्मति से स्वीकृत प्रदान कर दी। जिसमें कहा गया है कि असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती के लिए स्क्रीनिंग लिखित परीक्षा के जरिये की जाएगी और समूह ‘ग‘ एवं ‘घ की भर्ती में साक्षात्कार नहीं होगा। हिन्दी विभाग में संचालित भोजपुरी अध्ययन केन्द्र में एम.ए. इन भोजपुरी एवं सर्टीफिकेट इन भोजपुरी कोर्स शुरु करने, एमएस.सी इन अप्लाइड स्टैटिस्टिक्स एवं पीएच. डी. इन अप्लाइड स्टैटिस्टिक्स कोर्स का नाम बदल कर एमएस.सी इन स्टैटिस्टिक्स एवं पीएच. डी. इन स्टैटिस्टिक्स करने के प्रस्ताव को परिषद ने छात्र हित में स्वीकार कर लिया। -----------------------------------------------------------स्थापना दिवस मनाने के प्रस्ताव पर लगाई मुहर आगामी 19 सितम्बर को विश्वविद्यालय स्थापित हुए 8 वर्ष हो जाएंगे, पर अभी तक स्थापना दिवस मनाया नहीं जाता है। कुलपति प्रो. निशीथ राय ने इसको मनाने का फैसला लिया था। इस सम्बन्ध में विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा रख गए प्रस्ताव को कार्यपरिषद ने सहर्ष स्वीकार कर लिया। इसके अनुसार अब प्रत्येक वर्ष विश्वविद्यालय का स्थापना दिवस 19 सितम्बर को बनाया जाएगा। इस दिन विवि का एक्ट लागू हुआ था। वर्तमान वर्ष विश्वविद्यालय अपना आठवां स्थापना दिवस मनाएगा।---------------------------------------------------------------अन्य फैसले-वर्ष 2017-18 का बजट अनुमोदित-‘सेन्सरी गार्डेन बनाने को मंजूरी-‘मोबाइल वर्कशाॅप को हरी झण्डी-‘राष्ट्रीय कला संग्रहालय बनाने पर मुहर लगी-‘मल्टीमीडिया लैब को मंजूरी -‘ऑडियोलॉजी एण्ड स्पीच लैग्वेज पैथोलॉजी लैब को मंजूरी-विश्वविद्यालय के कॉलेज फॉर डेफ में बी.वोक इन ग्राफिक्स एण्ड एनीमेशन डिजाइनिंग कोर्स चलाने के लिए पदों के सृजन के प्रस्ताव को मंजूरी-विश्वविद्यालय में शिक्षकों, गैर-शैक्षिक कर्मचारियों एवं छात्र-छात्राओं की मदद के लिये ‘विवेकाधीन कोष बनाने को मिली मंजूरी-कृत्रिम अंग एवं पुनर्वास केन्द्र में ट्राई साईकल के उत्पादन एवं निर्माण इकाई की स्थापना के लिये पदों के सृजन-प्रस्ताव को मंजूरी-भौतिक विज्ञान, माइक्रोबायोलॉजी, कम्प्यूटर विज्ञान, इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी और गणित एवं सांख्यिकी विभागों के 10 शिक्षकों के नियमितीकरण को मंजूरी मिली

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें