फोटो गैलरी

Hindi Newsपॉलीटेक्निक में दाखिले के लिए कल से शुरू होगी काउंसलिंग

पॉलीटेक्निक में दाखिले के लिए कल से शुरू होगी काउंसलिंग

For the admission in Polytechnic tomorrow, the counseling

पॉलीटेक्निक में दाखिले के लिए कल से शुरू होगी काउंसलिंग
Sun, 11 Jun 2017 07:44 PM
ऐप पर पढ़ें

लखनऊ। निज संवाददाता राजकीय, सहायता प्राप्त व निजी पॉलीटेक्निक में दाखिले के लिए काउंसलिंग की प्रक्रिया मंगलवार से शुरू होगी। इसके लिए काउंसलिंग का पूरा शेड्युल सोमवार दोपहर तक जारी कर दिया जाएगा। इसके बाद छात्र काउंसलिंग के लिए ऑनलाइन पंजीकरण करा सकेंगे। संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद के सचिव एफआर खान ने बताया कि कुछ समस्या होने के कारण काउंसलिंग रविवार को नहीं शुरू हो सकी। अब काउंसलिंग के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया 13 जून से शुरू होगी। छात्रों को 250 रुपए काउंसलिंग फीस जमा करके ऑनलाइन पंजीकरण कराना होगा और च्वाइस लॉक करना होगा। इसके बाद च्वाइस व रैंक के अनुसार सीट आवंटित की जाएगी। उन्होंने बताया कि काउंसलिंग प्रक्रिया चार चरणों तक चलेगी। यह प्रक्रिया 30 जुलाई तक समाप्त हो जाएगी। गौरतलब है कि पॉलीटेक्निक प्रवेश परीक्षा में 3,98,250 छात्र शामिल हुए थे, जिसमें 3,94,499 छात्रों को सफलता मिली है। आज जारी होगा शेड्युलप्रवेश परीक्षा परिषद की ओर से काउंसलिंग शेड्युल व काउंसलिंग कराने की प्रक्रिया के बारे में सारी जानकारी सोमवार को दोपहर में अपलोड की जाएगी। छात्र उसे डाउनलोड करके काउंसलिंग कराने की सारी प्रक्रिया देख सकेंगे। हेल्प सेंटर पर मिलेगी सहायताकाउंसलिंग के दौरान किसी भी अभ्यर्थी को परेशानी होने पर वो किसी राजकीय पॉलीटेक्निक में जाकर सहायता ले सकते हैं। इसके लिए प्रदेश में सभी राजकीय पॉलीटेक्निकों में हेल्प सेंटर बनाया जाएगा। वहीं शहर में राजकीय महिला पॉलीटेक्निक, राजकीय पॉलीटेक्निक व लखनऊ पॉलीटेक्निक हेल्प सेंटर होंगे। इसके अलावा परिषद हेल्पलाइन भी शुरू करेगा, जहां पर जानकारी ली जा सकती है। 1.47 लाख सीटों पर मिलेगा प्रवेश का मौकासचिव ने बताया कि वर्तमान में 126 राजकीय पॉलीटेक्निक, 19 सहायता प्राप्त पॉलीटेक्निक व पांच अन्य संस्थाओं से संचालित राजकीय पॉलीटेक्निकों में 37 हजार सीटों पर दाखिले का मौका मिलेगा। वहीं 361 नई पॉलीटेक्निकों की 1.1 लाख सीटों पर दाखिला होगा। छात्रों को काउंसलिंग के माध्यम से सीटें एलॉट की जाएंगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें