फोटो गैलरी

Hindi Newsपुलिस आधुनिकीकरण में सहयोग करेगा फिक्की

पुलिस आधुनिकीकरण में सहयोग करेगा फिक्की

फेडरेशन आफ इंडियन चैम्बर्स आफ कामर्स एंड इंडस्ट्री (फिक्की) ने प्रदेश पुलिस के आधुनिकीकरण के तहत चलाए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों में सहभागिता करने की इच्छा व्यक्त की...

पुलिस आधुनिकीकरण में सहयोग करेगा फिक्की
Thu, 01 Jun 2017 07:44 PM
ऐप पर पढ़ें

फेडरेशन आफ इंडियन चैम्बर्स आफ कामर्स एंड इंडस्ट्री (फिक्की) ने प्रदेश पुलिस के आधुनिकीकरण के तहत चलाए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों में सहभागिता करने की इच्छा व्यक्त की है।

फिक्की के डायरेक्टर सुमित गुप्ता, डिप्टी डायरेक्टर अरूण गुप्ता व एक्जीक्यूटिव आफिसर अंशुमाली बाजपेयी ने गुरुवार को डीजीपी सुलखान सिंह से मुलाकात के दौरान इस आशय का प्रस्ताव दिया। डीजीपी ने फिक्की के प्रतिनिधिमंडल को सकारात्मक आश्वासन दिया कि शीघ्र ही प्रदेश पुलिस और फिक्की मिलकर एक संयुक्त रूपरेखा तैयार करेंगे। इसमें उन क्षेत्रों को चिह्नित किया जाएगा जिसमें फिक्की के जरिए प्राइवेट सेक्टर का सहयोग प्रात किया जा सके और तकनीक के इस्तेमाल से पुलिसिंग में सुधार लाया जा सके। फिक्की ने यूपी 100 एवं पुलिस की ट्विटर सेवा की सराहना की।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें