फोटो गैलरी

Hindi Newsचौथे चरण का मतदान आज, 12 जिलों की 53 विस सीटों पर पड़ेंगे वोट

चौथे चरण का मतदान आज, 12 जिलों की 53 विस सीटों पर पड़ेंगे वोट

-12 जिलों की 53 विस सीटों पर पड़ेंगे वोटविशेष संवाददाता - लखनऊप्रदेश में हो रहे विधान सभा चुनाव के चौथे चरण में अवध और बुन्देलखण्ड के 12 जिलों की 53 विधानसभा सीटों पर गुरुवार को वोट डाले जाएंगे।...

चौथे चरण का मतदान आज, 12 जिलों की 53 विस सीटों पर पड़ेंगे वोट
लाइव हिन्दुस्तान टीमWed, 22 Feb 2017 07:11 PM
ऐप पर पढ़ें

-12 जिलों की 53 विस सीटों पर पड़ेंगे वोटविशेष संवाददाता - लखनऊप्रदेश में हो रहे विधान सभा चुनाव के चौथे चरण में अवध और बुन्देलखण्ड के 12 जिलों की 53 विधानसभा सीटों पर गुरुवार को वोट डाले जाएंगे। मतदान सुबह सात बजे शुरू होगा और शाम पांच बजे तक चलेगा। शाम पांच बजे तक मतदान केन्द्र परिसर में लाइन में जितने भी लोग लगे होंगे उन्हें वोट देने का हक होगा। प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी टी. वेंकटेश ने मतदान की पूर्व संध्या पर यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान के लिए सभी जरूरी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इन 53 विस सीटों पर कुल 680 प्रत्याशी मैदान में हैं जिनमें 61 महिला उम्मीदवार हैं। इन 53 सीटों में बीएसपी ने सभी 53 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े किए हैं जबकि भाजपा ने 48, कांग्रेस ने 25, सपा ने 33, रालोद ने 39, एनसीपी ने तीन, सीपीआई ने 17, सीपीआईएम ने तीन प्रत्याशी उतारे हैं।गैरमान्यता प्राप्त छोटे राजनीतिक दलों के कुल 260 उम्मीदवार खड़े हैं और निर्दलीय प्रत्याशियों की संख्या 199 है। सबसे अधिक 26 प्रत्याशी इलाहाबाद उत्तर विस सीट पर खड़े हैं जबकि सबसे कम 6-6 उम्मीदवार फतेहपुर की खागा, प्रतापगढ़ की कुण्डा, कौशाम्बी की मंझनपुर सीट पर हैं। मतदान को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करवाने के लिए 1308 मतदान केन्द्रों पर डिजिटल कैमरे, 991 मतदान केन्द्रों पर वीडियो कैमरे लगाए गए हैं जबकि 2079 मतदान केन्द्रों पर मतदान की सारी गतिविधियों पर सीधे नज़र रखने के लिए वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई है। 2012 के पिछले विधानसभा चुनाव में इन 12 जिलों में हुए मतदान में कुल 60.20 फीसदी वोट पड़े थे। सबसे अधिक 72.67 प्रतिशत मतदान ललितपुर में हुआ था जबकि सबसे कम 53.80 प्रतिशत वोट प्रतापगढ़ में पड़े थे। मुकाबले में प्रमुख प्रत्याशीइलाहाबाद पश्चिम से बसपा की पूजा पाल, भाजपा के सिद्धार्थनाथ सिंह, इलाहाबाद की करछना सीट से उज्जवल रमण सिंह प्रतापगढ़ की रामपुर खास सीट से कांग्रेस की आराधना मिश्राप्रतापगढ़ की कुण्डा सीट से निर्दलीय रघुराज प्रताप सिंह राजा भईयारायबरेली की ऊंचाहार सीट से सपा के मनोज पाण्डेयइन जिलों में होगा मतदानइलाहाबाद, बांदा, चित्रकूट, फतेहपुर, हमीरपुर,जालौन, झांसी, कौशाम्बी, ललितपुर, महोबा,प्रतापगढ़, रायबरेलीकुल वोट-1,94,82,166पुरूष वोटर-1,00,31,099महिला वोटर-84,50,039थर्ड जेण्डर-1034दिव्यांग वोटर-91,50718 से 19 वर्ष के युवा वोटर-3,26,473सबसे ज्यादा वोटर-4,53,162 ललितपुर विस सीट परसबसे कम वोटर-2,60,439 फतेहपुर की अयाशाह सीट पर---संवेदनशील मतदान केन्द्र-3609संवेदनशील मतदेय स्थल-2321संवेदनशील मजरे-1817----------------------

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें